Proctored Exam System News : प्राक्टर्ड एग्जाम सिस्टम से हो सकती है बोर्ड के पहले टर्म की परीक्षाएं

Proctored Exam System News सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में बोर्ड के पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर माह में प्रस्तावित की गई हैं। पहले टर्म में परीक्षार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होगा। इसके लिए सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ने प्राक्टर्ड एग्जाम सिस्टम अपनाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:52 PM (IST)
Proctored Exam System News : प्राक्टर्ड एग्जाम सिस्टम से हो सकती है बोर्ड के पहले टर्म की परीक्षाएं
Proctored Exam System News : प्राक्टर्ड एग्जाम सिस्टम से हो सकती है बोर्ड के पहले टर्म की परीक्षाएं

बरेली, जेएनएन। Proctored Exam System News : सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में बोर्ड के पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर माह में प्रस्तावित की गई हैं। पहले टर्म में परीक्षार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होगा। इसके लिए सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ने प्राक्टर्ड एग्जाम सिस्टम अपनाएगा। इसमेें परीक्षा के दौरान दूसरी डिवाइस खोलने पर परीक्षा नियंत्रक को नकल की जानकारी मिल जाएगी।

परीक्षाओं को लेकर अभी बोर्ड की ओर से यह सुनिश्चित नहीं किया है कि परीक्षाएं आनलाइन होंगी या आफलाइन। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि आफलाइन परीक्षाएं होने पर तो परीक्षा कराने में ज्यादा जिद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन, परीक्षाएं अगर आनलाइन होती हैं तो प्राक्टर्ड एग्जाम सिस्टम अपनाया जा सकता है।

सेक्रेड हार्ट्स स्कूल की प्रधानाचार्य उर्मिला बाजपेयी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सिस्टम पर कोई अन्य डिवाइस खोलने या गूगल का सहारा लेने पर विद्यालय प्रबंधन के पास विद्यार्थी की जानकारी पहुंच जाएगी। बताया कि इस सिस्टम में छात्र-छात्राएं अपनी यूजर आइडी-पासवर्ड की मदद से परीक्षा के लिए लाग इन करेंगे।

कैमरा बंद करने पर भी परीक्षा से बाहर होंगे विद्यार्थी

प्रधानाचार्य ने बताया परीक्षा के दौरान छात्रों को दो-दो मिनट के लिए दो बार बाथरूम और पानी पीने के लिए समय दिया जाएगा। इस समय से देरी होने या परीक्षा के दौरान कैमरा आफ करने पर छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी