सहालग के साथ अचानक बढ़ गए फूल के दाम

लॉकडाउन में फूल की खेती करने वाले किसानों के चेहरों की रंगत जहां उड़ गई थी। 10 दिनों की सहालग में किसानों के चेहरों में हल्की खुशी देखने को मिल रही है। 10 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा व गुलाब अब 100 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:02 PM (IST)
सहालग के साथ अचानक बढ़ गए फूल के दाम
बेला बैंगलोर का व अंग्रेजी फूल दिल्ली से आ रहे हैं।

 बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन में फूल की खेती करने वाले किसानों के चेहरों की रंगत जहां उड़ गई थी। वहीं 10 दिनों की सहालग में किसानों के चेहरों में हल्की खुशी देखने को मिल रही है। 10 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा व गुलाब अब 100 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है। फिलहाल इस सहालग में गेंदा व गुलाब बरेली का ही बिक रहा है। जबकि बेला बैंगलोर का व अंग्रेजी फूल दिल्ली से आ रहे हैं।

शादी समारोह में फूलों से सजावट कराना लोगों को बेहद पसंद है। हालांकि इस बार इस पसंद को पूरा करने के लिए लोगों को अतिरिक्त जेब खर्च करना होगा। दरअसल 15 दिनों में फूलों के रेट में कई गुना का इजाफा हो गया है। थोक में 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाला गेंदा अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि गुलाब जो कि अधिकतम 40 रुपये किलो था, अब अचानक से 250 से 300 रुपये में बिक रहा है। जबकि इन दोनों फूलों की खेती बरेली में खूब होती है। और देवचरा में इसकी बड़ी बाजार भी है। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीवाली भी मनाई जाएगी। ऐसे में लोग इस दिन काफी शादी समारोह आयोजित कर रहे हैं। इसको लेकर शादी घरों को सजाने की तैयारी चल रही हैं। इसके लिए फूलों की मांग में जबरदस्त इजाफा है। कारोबारियों का कहना है कि बाहरी फूलों की इस बार आवक प्रभावित हुई है। रतलाम, दिल्ली आदि जगहों से फूल सामान्य दिनों से चार गुना बढ़कर मिल रहे हैं। वहीं कुछ अंग्रेजी फूल गाजीपुर मंडी (कोलकाता, बैंगलोर से आता था) फ्लाईट न आने के चलते जो मंहगे हो गए।

विदेशी फूलों के रेट में रोजाना हो रहा उतार चढ़ाव

फूल कारोबारियों के मुताबिक इस बार कोलकाता, बैंग्लोर से आने वाला फूल कम मात्रा में पहले की तुलना में कई गुना महंगा मिल रहा है। जिससे कि विदेशी फूलों के रेट में रोजाना उतार चढ़ाव हो रहा है।

एक नजर फूल रेट पर

गेंदा - अब 80 से 100 ( लोकल देवचरा से) 20 से 25 रुपये पहले

गुलाब - अब 250 से 300 ( लोकल देवचरा से) 40 रुपये पहले

बेला - अब 15 रुपये की माली (बैंगलोर से)

जरजरा 120 रुपये बंडल

क्या कहते हैं दुकानदार 

15 दिनों से फूलों की कीमतों में इजाफ‌ा होने लगा है। गेंदा,गुलाब केवल बरेली का है। जबकि अन्य फूल दूसरी जगहों से आ रहा है। जिसके दामों में भी वृद्धि है। - पीयूष कुमार सैनी, डेकोरेटर

लॉकडाउन में फूल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ था। लोगों ने अपनी खेती नष्ट कर दी थी। ऐसे में इस बार फूलों की आवक कुछ कम होने के चलते रेट में वृद्धि है। - नंद किशोर, फूल कारोबारी

chat bot
आपका साथी