लोन लेकर महिला ने खरीदी कार, पैसा चुकाए बिना फर्जी कागज बनवाकर बेंच दी कार

फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन लेकर कार खरीदने का मामला सामने आया है। महिला ने न सिर्फ पहले फर्जी कागजात के जरिए कार खरीदी वरन बाद में बगैर किस्त अदा किए ही दूसरे को बेंच भी दी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:30 PM (IST)
लोन लेकर महिला ने खरीदी कार, पैसा चुकाए बिना फर्जी कागज बनवाकर बेंच दी कार
फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन लेकर कार खरीदने का मामला सामने आया है।

 बरेली, जेएनएन। फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से लोन लेकर कार खरीदने का मामला सामने आया है। महिला ने न सिर्फ पहले फर्जी कागजात के जरिए कार खरीदी, वरन बाद में बगैर किस्त अदा किए ही दूसरे को बेंच भी दी। मामले में कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक इरफान खान की ओर से चकमहमूद पुराना शहर की रहने वाली फूलजहां के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि फूलजहां ने 20 मई 2017 को बैंक से छह लाख रुपये लोन लेकर कार खरीदी। 2019 में कार बेंचने के लिए फर्जी कागजात तैयार किए गए और नरेंद्र प्रताप सिंह को कार बेच दी गई। इस बात की जानकारी हुई तो आरोपित का ऋण खाता संख्या दिखाया गया तो पता चला कि ऋण अदा न करने के चलते उसका खाता एनपीए घोषित को चुका है। उसके ऊपर छह लाख 29 हजार नौ सौ 78 रुपये बकाया हैं। कोतवाली पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी