30 हजार बकायेदारों पर बिजली विभागकी कार्रवाई की तैयारी

बिजली विभाग ने 30 हजार ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जो कई महीने से बिजली का बकाया ही नहीं जमा कर रहे हैैं। इन पर 54 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। इन बकाएदारों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:38 PM (IST)
30 हजार बकायेदारों पर बिजली विभागकी कार्रवाई की तैयारी
अगले 15 दिनों तक ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा

 बरेली, जेएनएन। बिजली विभाग ने 30 हजार ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जो कई महीने से बिजली का बकाया ही नहीं जमा कर रहे हैैं। इन पर 54 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। इन बकाएदारों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद भी इन्होंने अब तक बिल जमा नहीं किया है। अब इनके कनेक्शन काटे जाएंगे। अगले 15 दिनों तक ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा। बीते दिनों भी स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे। । इस संबंध में सभी जेई को भी निर्देशित किया गया है। अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता ने बताया बिल जमा न करने वालों पर अब कड़ाई से कारवाई होगी। साथ ही बकाए बिल की वसूली भी होगी। 

chat bot
आपका साथी