गर्भवती महिला की बिगड़ी हालत, एंबुलेंस में ही कराया प्रसव

विकासखंड भावलखेड़ा के चर्च कालोनी निवासी रामनरेश की पत्नी रेनू को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। रामनरेश ने 102 एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया। जिसके बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:01 PM (IST)
गर्भवती महिला की बिगड़ी हालत, एंबुलेंस में ही कराया प्रसव
गर्भवती महिला के जन्म देने की खबर में प्रतीकात्मक फोटो

शाहजहांपुर, जेएनएन। विकासखंड भावलखेड़ा के चर्च कालोनी निवासी रामनरेश की पत्नी रेनू को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। रामनरेश ने 102 एंबुलेंस को बुलाया। जिसके बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे। रास्ते में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एमटी प्रशांत कटियार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा करा दिया। इसके बाद परिजनों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला व उसके बेटे को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां करीब दो घंटे की देखरेख के बाद वापस घर भेज दिया गया। एंबुलेंस सेवा के मंडल प्रभारी प्रवीण कुमार ने एमटी के इस कार्य की सराहना की।

chat bot
आपका साथी