यूपी के इस कॉलेज में मनमानी को लेकर भड़की समाजवादी छात्र सभा, कुलपति से की ये मांग

उत्तर प्रदेश के पुराने कॉलेजों में से एक बरेली कॉलेज में मनमानी करने का प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी भड़क गए। उन्होंने जहां बरेली कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी होने और कॉलेजों द्वारा मनमाने तरीके से सीट लॉक करने का आरोप लगाया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:52 PM (IST)
यूपी के इस कॉलेज में मनमानी को लेकर भड़की समाजवादी छात्र सभा, कुलपति से की ये मांग
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन साैंंपते प्रगतिशील छात्र सभा के पदाधिकारी

बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के पुराने कॉलेजों में से एक बरेली कॉलेज में मनमानी करने का प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी भड़क गए। उन्होंने जहां बरेली कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी होने और कॉलेजों द्वारा मनमाने तरीके से सीट लॉक करने का आरोप लगाया है। वहीं रुहेलखंड विश्वविद्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। छात्र सभा ने पहले चीफ प्रॉक्टर और फिर कुलपति को ज्ञापन देकर जांच की मांग उठाई है।

जिलाध्यक्ष राशिद मेवाती ने आरोप लगाया है कि बरेली कॉलेज ने 28 अगस्त के बाद बीएससी नर्सिंग के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराकर करीब 200 प्रवेश स्नातक पाठ्यक्रमों में मनमाने तरीके से दे दिए। अपनों को लाभ देने की वजह से ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं का हक मारा गया। इसलिए दाखिले की प्रक्रिया की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही फर्जी प्रवेश को रद्द कर कैटेगिरी मेरिट के आधार पर बचे हुए छात्रों को प्रवेश दिलाया जाए।

छात्र नेता संजय मेवाती का कहना है कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में भी दाखिलों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं। तमाम छात्रों की सीट दूसरे कॉलेजों में पहले से ही लॉक दिखाई जा रही हैं। इस प्रकरण की भी जांच की जाए। अन्यथा छात्र सभा आंदोलन करेगी। कुलपति प्रो.केपी सिंह ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

विवि की गलती से 28 के बाद जितने रजिस्ट्रेशन हुए वह नर्सिंग के नाम पर हुए। जिन्हे ठीक करके दे रहे हैं। बरेली कॉलेज ने कोई भी गलत प्रवेश नहीं लिए हैं। छात्रों के आरोप निराधार हैं।

डॉ. राजीव मेहरोत्रा, प्रवेश समन्वयक, बरेली कॉलेज 

chat bot
आपका साथी