पॉवरफुल हुआ शाहजहांपुर, दोगुनी हुई बिजली आपूर्ति क्षमता

नवंबर में अजीजपुर के नए 220 केवी बिजलीघर से भी बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं पैना में 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगने से बिजलीघर की क्षमता 560 एमवीए हो गई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:33 PM (IST)
पॉवरफुल हुआ शाहजहांपुर, दोगुनी हुई बिजली आपूर्ति क्षमता
पॉवरफुल हुआ शाहजहांपुर, दोगुनी हुई बिजली आपूर्ति क्षमता

जेएनएन, शाहजहांपुर। बिजली उत्पादन व आपूर्ति क्षमता में शाहजहांपुर रुहेलखंड में पॉवरफुल हो गया है। वर्तमान में 1310 मेगावाट विद्युत उत्पादन के साथ ही आपूर्ति क्षमता में भी दूनी कर दी गई है। मेडिकल कालेज के लिए बना 220 केवी का नया बिजलीघर भी नवंबर में शुरू हो जाएगा। इससे जनपद का बिजली संकट तो दूर होगा ही, शाहजहांपुर से बरेली मंडल समेत समीपवर्ती दर्जन भर जिलों को भी फुल करंट मिलेगा। जनपद में रोजा तापीय परियोजना से 1200 मेगावाट, बजाज एनर्जी से 80 मेगावाट, निगोही तथा मकसूदापुर चीनी मिल 15-15 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है। यह बिजली ग्रिड कारपारेशन के माध्यम से शाहजहांपुर समीपवर्ती जिलों को दी जाती है। अब जिले में विद्युत आपूर्ति का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूतर कर लिया गया है। पैना बुजुर्ग स्थित 220केवी ग्रिड स्टेशन बिजलीघर पर 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। इससे बिजलीघर की क्षमता 560 एमवीए हो गई है, जबकि जनपद को मात्र 360 मेगावाट बिजली की जरूरत है। 200 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता की बदौलत यह बिजलीघर बरेली, लखीमपुर खीरी गोला, मोहम्मदी, सीतापुर, हरदोई को भी बिजली की आपूर्ति करता है।

अजीजपुर के 220 केवी बिजलीघर में 400 एमवीए के लगे ट्रांसफार्मर

यूं तो जिले में 132 के पांच तथा 220 केवी का एक बिजलीघर पहले से हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज समेत औद्योगिक क्षेत्र के बिजली संकट को देख अजीजपुर में 220 केवी क्षमता के बिजली घर को मंजूरी दी गई। नवंबर 2018 से बिजलीघर का निर्माण शुरू हुआ। यहां 160 एमवीए के दो तथा 40 मेगावाट एंपियर के दो ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है। इससे इस बिजलीघर की क्षमता भी शाहजहापुर की जरूरत 360 एमवीए से 40 मेगावाट ज्यादा होगी। नवंबर में यह बिजलीघर चालू हो जाएगा। इसके लिए शाहजहांपुर से पैना तक 39 किमी तथा एनएच 24 पर स्थित ग्रिड कारपोरेशन तक 25 किमी की लाइन बिछा दी गई है।

पांच बिजलीघरों का घटेगा लोड

अजीजपुर के 220केवी बिजलीघरसे जमौर, कांट, मेडिकल कॉलेज समेत 33 केवी के पांच बिजलीघरों को जोड़ा जाएगा। इससे पैना बिजलीघर पर आने वाला लोड कम होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या भी दूर होगी। जरूरत पड़ने पर बदायूं, हरदोई को इस बिजलीघर से बिजली दी जा सकेगी। 

क्‍या कहते हैं अधिकारी

पैना बुजुर्ग के 220केवी बिजलीघर की क्षमता 560 एमवीए हो गई है। नवंबर में अजीजपुर में निर्माणाधीन 220केवी बिजलीघर भी चालू हो जाएगा। इस बिजलीघर में 400 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगा जा रहे हैं। बिजलीलाइन बिछाई जा चुकी है। शाहजहांपुर को 360 मेगावाट बिजली की जरूरत है। क्षमता वृद्धि से समीपवर्ती जिलों को बिजलीआपूर्ति आसान हो जाएगा।

राजीव कांत उपाध्याय, अधिशासी अभियंता पारेषण खंड, शाहजहांपुर

chat bot
आपका साथी