बरेली में झमाझम बरसात से बिजली आपूर्ति प्रभावित

जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज काफी जुदा दिखा। पहले सुबह बारिश हुई फिर दिन भर काले बादल छाए रहे। दोपहर गुजरने से पहले ही अचानक तेज बूंदों के साथ मूसलधार बरसात शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक बारिश काफी तेज रही। इस दौरान शहर भर में करीब 52 अलग-अलग जगह फाल्ट हुए। पीलीभीत बाइपास रोड नैनीताल रोड समेत शहर के कुछ अंदरूनी इलाकों में भी जगह-जगह पेड़ों की टहनियां भी टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर गईं। इससे लाइन टूटने से बड़े इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:35 PM (IST)
बरेली में झमाझम बरसात से बिजली आपूर्ति प्रभावित
बरेली में झमाझम बरसात से बिजली आपूर्ति प्रभावित

जागरण संवाददाता, बरेली: जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज काफी जुदा दिखा। पहले सुबह बारिश हुई, फिर दिन भर काले बादल छाए रहे। दोपहर गुजरने से पहले ही अचानक तेज बूंदों के साथ मूसलधार बरसात शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक बारिश काफी तेज रही। इस दौरान शहर भर में करीब 52 अलग-अलग जगह फाल्ट हुए। पीलीभीत बाइपास रोड, नैनीताल रोड समेत शहर के कुछ अंदरूनी इलाकों में भी जगह-जगह पेड़ों की टहनियां भी टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर गईं। इससे लाइन टूटने से बड़े इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।

डेढ़ घंटे में करीब 32.5 एमएम बरसात

सुबह बारिश होने के बाद दोपहर तक आसमान में छाए बादल खामोश थे, लेकिन करीब तीन बजे अचानक बूंदें गिरने लगीं। चंद सेकेंड बाद तेज बारिश शुरू हुई जो करीब डेढ़ घंटे जारी रही। मूसलधार बारिश के बाद भी आसमान पूरी तरह साफ नहीं हुआ और देर शाम तक रह-रहकर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 32.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की है।

अधिकतम तापमान गिरा, न्यूनतम बढ़ा

मौसम विभाग ने बुधवार का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। यह सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं न्यूनतम पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं बुधवार को अधिकतम आ‌र्द्रता 98 डिग्री व न्यूनतम 69 फीसद दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक इससे साफ है कि बुधवार रात से ही बारिश के आसार बनने लगे थे।

इन इलाकों में रही बिजली गुल

बिजली को लेकर सब स्टेशनों की हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराने का सिलसिला चलता रहा। महानगर सब स्टेशन से संबंधित इलाकों 100 फुटा रोड, पीलीभीत बाइपास रोड की अधिकांश कालोनियों में दोपहर दो बजे से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। किला फीडर में दिक्कत होने से बाकरगंज, सिटी स्टेशन रोड, गढ़ी मोहल्ला, जसोली, कटघर, कुतुबखाना उपकेंद्र के बड़ा बाजार, पुराना रोडवेज, बिहारीपुर, कुमार टाकीज, सिविल लाइंस, आजमनगर, नकटिया, बिथरी चैनपुर, कैंट नकटिया, सीबीगंज डेलापीर में भी बत्ती गुल रही।

अवर अभियंताओं की हड़ताल से बढ़ी परेशानी

बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने के लिए संसाधन न मुहैया कराने का हवाला देते हुए प्रदेश भर के अवर अभियंता जेई संगठन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं। बरसात के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने पर अधिकांश लोग अवर अभियंता को ही फोन करते हैं, लेकिन हड़ताल की वजह से लगभग सभी अवर अभियंताओं के सीयूजी नंबर बंद थे। ऐसे में लोगों को बिजली आपूर्ति प्रभावित होने या फाल्ट होने पर सब स्टेशन जाकर शिकायत करनी पड़ी।

वर्जन.

शहर में कई जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से 33 केवी हाईटेंशन लाइन टूटी हैं। इन्हें उपलब्ध संसाधनों और स्टाफ की मदद से वरीयता अनुसार ठीक कराया जा रहा है।

- विकास सिघल, अधीक्षण अभियंता, बरेली (शहर)

chat bot
आपका साथी