बरेली में लगे महंत नरसिंहानन्द के खिलाफ पोस्टर, देर रात पुलिस ने पोस्टर हटवाकर शहर का माहौल बिगड़ने से बचाया, जानें महंत के खिलाफ लोगों में गुस्सा क्यों है

पैगम्बर ए इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गाजियाबाद के महंत नरसिंहानन्द के पोस्टर शहर में कई जगह चिपका दिये गये। जिसमें महंत के खिलाफ कई बाते लिखी थी। किला के फूटा दरवाजा सौदागरान पुराने शहर स्वाले नगर जैसे मुस्लिम इलाको में ऐसे पोस्टर चस्पा किये गये थे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 07:10 AM (IST)
बरेली में लगे महंत नरसिंहानन्द के खिलाफ पोस्टर, देर रात पुलिस ने पोस्टर हटवाकर शहर का माहौल बिगड़ने से बचाया, जानें महंत के खिलाफ लोगों में गुस्सा क्यों है
पुलिस ने पोस्टर हटवा कर खुराफातियों की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली, जेएनएन। धर्मगुरु पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शहर भर में बुधवार को महंत नरसिंहानन्द  के खिलाफ पोस्टर लगाये गये। पुलिस ने देर रात इन पोस्टरों को हटवाकर सीसीटीवी कैमरो की मदद से खुराफातियों की तलाश शुरू कर दी है। पैगम्बर ए इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गाजियाबाद के महंत नरसिंहानन्द के पोस्टर गुरुवार को शहर में कई जगह चिपका दिये गये। जिसमें महंत के खिलाफ कई बाते लिखी थी। मुख्यतौर पर किला के फूटा दरवाजा, कोतवाली के सौदागरान, पुराने शहर, स्वाले नगर जैसे मुस्लिम इलाको में ऐसे पोस्टर चस्पा किये गये थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जगह जगह चिपके इन पोस्टरों को हटवाया। इसके साथ ही पुलिस इस तरह की हरकत करने वालों को तालाश करने में जुट गई है। गाजियाबाद के महंत नरसिंहानन्द के खिलाफ लगाये पोस्टर अधिकतर मुस्लिम इलाको में टॉयलेट, सीवर लाइन के मेनहोल पर लगाये गये थे। जिसके बाद महौल बिगड़ने की उम्मीद थी। वहीं पुलिस ने समय से ही अभियान चलाकर तमाम पोस्टरो को हटवा दिया।महंत नरसिंहानन्द के खिलाफ लगे पोस्टर भी दो तरह के थे। जिसमें एक पोस्टर में गुस्ताख का सर तन से जुदा के साथ ही नौ अप्रैल को जुमे की नामाज के बाद कानपुर के लखनऊ चेक पोस्ट से पर जाम के पोस्टर लगाए गए थे। फिलहाल पुलिस ने पोस्टर हटवा कर खुराफातियों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी