जनप्रतिनिधियों के तलाश की वायरल पोस्ट पर भाजपा के बृज क्षेत्र के महामंत्री ने फेसबुक वाल पर दी चेतावनी ताे पब्लिक ने दिया ये रिएक्शन

कोरोना माहामारी से निपटने के लिए जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकार रात-दिन कोशिशों में जुटी हैं। तो वहीं जिले के जनप्रतिनिधि जनता से दूरी बनाए बैठे हैं। दो गज की बजाय किमी. की इस दूरी को लेकर कुछ युवाओं ने घंटी बजाओ मुहिम छेड़ दी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:10 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों के तलाश की वायरल पोस्ट पर भाजपा के बृज क्षेत्र के महामंत्री ने फेसबुक वाल पर दी चेतावनी ताे पब्लिक ने दिया ये रिएक्शन
जनप्रतिनिधियों के तलाश की वायरल पोस्ट पर भाजपा के बृज क्षेत्र के महामंत्री ने फेसबुक वाल पर दी चेतावनी

बरेली, जेएनएन। कोरोना माहामारी से निपटने के लिए जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकार रात-दिन कोशिशों में जुटी हैं। तो वहीं जिले के जनप्रतिनिधि जनता से दूरी बनाए बैठे हैं। दो गज की बजाय किमी. की इस दूरी को लेकर कुछ युवाओं ने घंटी बजाओ मुहिम छेड़ दी है। इंटरनेट मीडिया पर जनप्रतिनिधियो के फोटो लगाकर उनकी तलाश है की पोस्ट वायरल कर दीं। सांसद अरुण सागर व पुवायां विधायक चेतराम को लेकर इस तरह की पोस्ट सामने आने पर भाजपा बृज क्षेत्र के महामंत्री राकेश मिश्र अनावा शनिवार को आगे आए। उनके फेसबुक अकाउंट पेज पर एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा कि भाजपा के दलित जनप्रतिनिधियों को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है जो गलत है। इस तरह दलित नेताओं की छवि धूमिल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई कराएंगे। कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन भी किया, लेकिन कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

मदद का कर रहे दावा

कोरोना संक्रमण के बीच जनप्रतिनिधियों की सक्रियता जनता के बीच नहीं दिख रही है। जिसको लेकर लोग अपने-अपने तरीके से नाराजगी भी जता रहे हैं। हालांकि सभी माननीयों का दावा है कि वे लगातार लोगों के संपर्क में हैं। उनको बेड, आक्सीजन के अलावा हर मदद पहुंचवा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी से कल ही फोन वार्ता हुई है। उन्हें यहां की स्थिति बतायी है। आक्सीजन की सप्लाई ठीक है। रिफलिंग की समस्या आ रही है, जिसका कारण कई लोगों ने घरों में सिलिंडर का अनावश्यक स्टाक किया है। हम बराबर जनता के साथ हैं। भ्रम फैलाने की बजाय इस आपदा से निपटने के लिए एकजुट हों। अरुण सागर, सांसद

हमें इंटरनेट मीडिया के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है। हमारी कोशिश रहती है कि जनता के बीच में बराबर बने रहें। अगर किसी को कोई भी जरूरत है तो हम हर समय तैयार हैं। कुछ शरारती तत्वों लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं। यह सही नहीं है। इनकी जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। चेतराम, विधायक पुवायां

chat bot
आपका साथी