उर्स-ए-रिजवी : पांच लाख जायरीन की सुरक्षा के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस ने किए ये इंतजाम... Bareilly News

उर्स-ए-रिजवी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पूरा क्षेत्र पांच जोन और बारह सेक्टर में बांटा गया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:13 PM (IST)
उर्स-ए-रिजवी : पांच लाख जायरीन की सुरक्षा के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस ने किए ये इंतजाम... Bareilly News
उर्स-ए-रिजवी : पांच लाख जायरीन की सुरक्षा के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस ने किए ये इंतजाम... Bareilly News

जेएनएन, बरेली : उर्स-ए-रिजवी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पूरा क्षेत्र पांच जोन और बारह सेक्टर में बांटा गया है। जोन में एसपी और एडिशनल एसपी, जबकि सेक्टर में सीओ व इंस्पेक्टर प्रभारी होंगे। करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों से लेकर ड्रोन के साथ वीडियोग्राफी से भी निगरानी की जाएगी।

सुरक्षा प्लान तैयार कर शुरू की रिर्हसल 

इस्लामियां इंटर कॉलेज और सीबीगंज स्थित मथुरापुर मदरसा प्रमुख आयोजन स्थल हैं। उर्स में करीब पांच लाख जायरीन आने की संभावना है। एसएसपी शैलेष पांडेय की निगरानी में सुरक्षा का पूरा प्लान तैयार हुआ है। सचल निगरानी के लिए 25 मोबाइल टीमें भी लगाई गईं हैं। क्यूआरटी व होमागर्ड भी लगेंगे।

तीन दिन के लिए बंद रहेगा पुराना बस स्टैंड

जाम की स्थिति न हो इसलिए पुराना बस स्टैंड तीन दिन बंद रहेगा। यहां की बसें सेटेलाइट से संचालित होंगी। जाम से बचने को रूट डायवर्जन किया गया है, साथ ही आठ पार्किंग स्थल भी बने हैं।उर्स के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को कुल होगा। सबसे अधिक भीड़ इसी दिन होगी। अधिकारियों इसके लिए अलग से प्लानिंग की है। ट्रेनों से आने वाले जायरीन धक्का-मुक्की और हंगामे से बच सकें इसके लिए स्टेशन पर प्लेटफार्म व सकरुलेटिंग एरिया के बीच एक बफर जोन बनाया जाएगा।

उर्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए योजना तैयारी कर ली गई है। सभी को सोमवार को डयूटी समझा दी जाएगी। रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थल भी तय हैं। जायरीनों को दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। - शैलेष पांडेय, एसएसपी

दोनों कार्यक्रम स्थलों को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। रोडवेज व रेलवे के अधिकारियों से भी बात हुई है। सभी जगह पुख्ता इंतजाम होंगे। - अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी