बरेली के श्यामगंज बाजार में खुली बांंसमंडी की शराब की दुकान पुलिस ने बंद कराई, व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

श्यामगंज में खुली देशी शराब भट्ठी को सोमवार रात पुलिस ने बंद करा दी। आरोप था कि भट्ठी का लाइसेंस बांसमंडी कोतवाली क्षेत्र के लिए था लेकिन दुकान नहीं मिलने पर लाइसेंस स्वामी ने दुकान श्यामगंज में खोल दी। जिसके लेकर व्यापारी नाराज थे और विरोध कर रहे थे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:29 AM (IST)
बरेली के श्यामगंज बाजार में खुली बांंसमंडी की शराब की दुकान पुलिस ने बंद कराई, व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
दुकान की कैंटीन में शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा।

बरेली, जेएनएन। श्यामगंज में खुली देशी शराब भट्ठी को सोमवार रात पुलिस ने बंद करा दी। आरोप था कि भट्ठी का लाइसेंस बांसमंडी कोतवाली क्षेत्र के लिए था लेकिन दुकान नहीं मिलने पर लाइसेंस स्वामी ने दुकान श्यामगंज में खोल दी। जिसके लेकर व्यापारी नाराज थे और विरोध कर रहे थे। उन्होंनें शिकायत आबकारी विभाग के साथ ही अन्य अधिकारियों से की थी। दो दिन पहले आबकारी विभाग ने दुकान बंद कराई लेकिन उनके जाते ही दुकान खोलकर फिर से बिक्री शुरू कर दी जाती थी। जिसके बाद पुलिस हरकम में आई। सोमवार शाम पुलिस पहुंची और दुकान को बंद करा दिया। इस दौरान दुकान में शराब पीने वालों को खदेड़ दिया गया। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि दुकान का लाइसेंस बांसमंडी के लिए था लेकिन दुकान श्यामगंज में खोली गई थी। शिकायत मिल रही थी इसलिए दुकान बंद कराई गई।

chat bot
आपका साथी