भाग रही कार का पुलिस ने किया पीछा, तस्कर पैर बांधकर ले जा रहे थे बछड़े

शीशगढ़ में बीती रात पुलिस मानपुर में गश्त कर रही थी कि अचानक पुलिस को देखकर एक कार वापस लौटने लगी जिस पर एस आई इंचार्ज दिनेश कुमार को शक हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ी से कार का पीछा गया और रूकने का इशारा किया।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:05 PM (IST)
भाग रही कार का पुलिस ने किया पीछा, तस्कर पैर बांधकर ले जा रहे थे बछड़े
कार रुकने की बजाय और तेज गति से दौड़ने लगी।

बरेली, जेएनएन। शीशगढ़ में बीती रात पुलिस मानपुर में गश्त कर रही थी कि अचानक पुलिस को देखकर एक कार वापस लौटने लगी जिस पर एस आई इंचार्ज दिनेश कुमार को शक हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ी से कार का पीछा गया और रूकने का इशारा किया। कार रुकने की बजाय और तेज गति से दौड़ने लगी। पुलिस ने इस पर कार की घेराबंदी करके उसे पिपरा सरायं के सामने रोकने का प्रयास किया ।तस्करों ने जब अपने आप को घिरता देखा तो गाड़ी को छोड़ कर जंगल की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन पशु तस्कर भागने में सफल हो गए। बाद में पकड़ी गई स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई तो उसने में दो बछड़े मिले जिनके पैर बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस रस्सी काट कर दोनों बछड़ों को बाहर निकाला।पुलिस दोनों ही बछड़ों को और कार को मानपुर पुलिस चौकी ले आए ।पुलिस ने दो अज्ञात तस्करों के बिरुद्ध प्रतिबंधित पशुक्रूरता के अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान टीम ने स्विफ्ट कार से दो बैल बरामद किए गए हैं। हालांकि दो तस्कर भाग गए लेकिन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी