चार जिलों से वांछित 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

बरेली सहित चार जनपदों और कई थानों के लिए सिरदर्द बने 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार देर रात दबोच लिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:17 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:17 AM (IST)
चार जिलों से वांछित 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
चार जिलों से वांछित 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

बरेली, जेएनएन। बरेली सहित चार जनपदों और कई थानों के लिए सिरदर्द बने 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार देर रात दबोच लिया। पुलिस ने उसे उस समय दबोच लिया जब वह घायल होने के बाद फायर करने के लिए तमंचे में दूसरी गोली लोड़ कर रहा था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हो गया। पुलिस की मानें तो उक्त बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था।

भोजीपुरा के भूड़ा निवासी भूरा पिछले कई साल से बरेली के भोजीपुरा, प्रेमनगर, सीबीगंज, हाफिजगंज और पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर पुलिस के लिए सरदर्द था। उसपर गौकशी, लूट, चोरी समेत दर्जनों मुकदमे थे। गिरफ्तार बदमाश के पीछे चारों जिलों की पुलिस के साथ एसटीएफ भी लगी थी।

बुधवार देर रात हाफिजगंज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि भूरा भंडसर पुल के कोई संदिग्ध खड़ा है। जिसके बाद वह हमराहियो के साथ पहुचे तो एक युवक भागने लगा। आवाज देने पर आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने उसे दबोचा तो वह 20 हजार का इनामी भूरा निकला। उसपर गैंगस्टर का मुकदमा था।

पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर बरेली समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज है। कई जिलों की पुलिस इसकी तलाश में लगी थी। हाफिजगंज में मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायर किया, जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।

शैलेश पांडेय, एसएसपी

chat bot
आपका साथी