नहीं थम रही तस्करी, पुलिस ने नेपाल बार्डर पर पकड़ी ब्राउन शुगर

नेपाल सीमा के जरिए भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने सोमवार को बार्डर के पास से एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:49 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:49 PM (IST)
नहीं थम रही तस्करी, पुलिस ने नेपाल बार्डर पर पकड़ी ब्राउन शुगर
नहीं थम रही तस्करी, पुलिस ने नेपाल बार्डर पर पकड़ी ब्राउन शुगर

पीलीभीत, जेएनएन। नेपाल सीमा के जरिए भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने सोमवार को बार्डर के पास से एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

पीलीभीत के थाना हजारा की पुलिस चौकी कंबोजनगर के इंचार्ज संजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमा के अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 41 के पास तस्करी हो रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पूछताछ में पकडे़ गए व्यक्ति ने अपना नाम दलजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी बाजारघाट बताया। हजारा इंस्पेक्टर शमशाद अली के अनुसार पकड़े गए युवक के पास से 10-10 ग्राम के पांच पैकेट बरामद हुए है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। 

chat bot
आपका साथी