बरेली में स्मैक व अफीम तस्करी में सात गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार को फरीदपुर में बीसलपुर रोड पर ओवरब्रिज के पास मादक पदार्थो की तस्करी में लगे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से स्मैक अफीम मोबाइल बाइक व नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:12 PM (IST)
बरेली में स्मैक व अफीम तस्करी में सात गिरफ्तार
बरेली में स्मैक व अफीम तस्करी में सात गिरफ्तार

बरेली, जेएनएन : पुलिस व एसओजी टीम ने शुक्रवार को फरीदपुर में बीसलपुर रोड पर ओवरब्रिज के पास मादक पदार्थो की तस्करी में लगे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से स्मैक, अफीम, मोबाइल, बाइक व नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।

वांछितों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक राजकुमार, नवीन कुमार, एसओजी टीम श्रीशचंद यादव, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, राजकुमार, अनिल प्रेमी, शकील खान, कांस्टेबल शिवकुमार व जानी चौधरी बीसलपुर रोड पर ओवरब्रिज के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गांव ढकनी की तरफ से कुछ लोग मोटरसाइकिल से मादक पदार्थों की तस्करी करने फरीदपुर की ओर आ रहे हैं। उन्होंने घेराबंदी कर आरोपितों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 270 ग्राम स्मैक व दो किलो 900 ग्राम अफीम, पांच मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल व नकदी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम इरफान निवासी ग्राम नगरिया विक्रम, आकाश निवासी ग्राम रुधौली कला, तस्लीम, साकिर निवासी मुहल्ला भूरे खां गौटिया, जावेद, गुलशन, हनीफ निवासी सीबीगंज मुहल्ला राघोपुर बताया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। इलाके में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थो की तस्करी हो रही है। पहले भी कई स्मैक तस्कर पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस ने वांछित को जेल भेजा

बरेली, जेएनएन : पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहे विजय निवासी डभौरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा अनेकपाल, वीरेंद्र, बुद्धसेन, सोहनलाल निवासी मटकापुर व मोहम्मद शफी मोड़ी कला निवासी को मारपीट के मामले में पकड़कर जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी