पुलिस ने 20 ग्राम स्मैग के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने बताया कि वह बीती रात गश्त पर थे। गश्त के दौरान परौरा रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस को संदेह हुआ तो उसने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:30 PM (IST)
पुलिस ने 20 ग्राम स्मैग के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस की सख्ती के बावजूद जिले में स्मैग का धंधा जोरों पर है।

बरेली, जेएनएन। पुलिस की सख्ती के बावजूद जिले में स्मैग का धंधा जोरों पर है। नशे का कारोबार न सिर्फ युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है बल्कि घरों को भी उजाड़ने का भी काम कर रहा है। हालांकि पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की है लेकिन ये कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। मीरगंज पुलिस शनिवार रात को गश्त कर रही थी। तभी एक स्मैग तस्कर की तलाशी में स्मैग बरामद हुआ। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा  दर्ज करके जेल भेजा दिया है। 

चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने बताया कि वह  बीती रात गश्त पर थे। गश्त के दौरान परौरा रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस को संदेह हुआ तो उसने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने अपना नाम नईम पुत्र तालिव हुसैन निवासी किच्छा उधमसिंह नगर बताया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तस्कर को जेल भेजा है ।

chat bot
आपका साथी