पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थल से अवैध निर्माण हटाया

भोजीपुरा पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थल के पास निर्माण की वजह से उपजे विवाद को निपटाने के लिए आपसी सहमति से हो रहे निर्माण को हटा दिया है। ग्रामीणों और कब्जेदार की आपसी सहमति से धाॢमक स्थल से अवैध निर्माण को हटवा दिया है

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:09 PM (IST)
पुलिस प्रशासन ने  धार्मिक स्थल  से अवैध निर्माण हटाया
प्रभारी निरीक्षक मनोज त्यागी ने बताया कि ग्रामीण व खेत मालिक की थाने पर मीटिंग कराई गयी

बरेली, जेएनएन। भोजीपुरा पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थल के पास निर्माण की वजह से उपजे विवाद को निपटाने के लिए आपसी सहमति से हो रहे निर्माण को हटा दिया है। ग्रामीणों और कब्जेदार की आपसी सहमति से धाॢमक स्थल से अवैध निर्माण को हटवा दिया है।कब्जे को लेकर उपजा विवाद अब खत्म हो गया है।भोजीपुरा इलाके के पीपसलसाना चौधरी मे मकरंदापुर रोड स्थित गांव की प्रेमवती के खेत मे ब्रहम्मदेव का स्थान है।यहां काफी पुराना पीपल का वृक्ष है।पीपसलसाना चौधरी के ग्रामीण दशकों पूर्व से पूजा अर्चना करते चले आ रहे थे।ग्रामीणों ने पीपल के चारो ओर चबूतरा बनाकर थान बना दिया था।ब्रहम्मदेव का स्थान गांव की प्रेमवती के खेत मे है।पिछले दिनो प्रेमवती ने निर्माण कराया तो ब्रहम्मदेव का चबूतरा तोड़ दिया और पीपल के वृक्ष का एक बड़ा टहना काट दिया।इस पर विहिप नेताओं के साथ गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरो से शिकायत की थी।इस मामले मे पुलिस व प्रशासन ने भोजीपुरा थाने मे 27अक्टूबर को कब्जेदार और ग्रामीणों के बीच मीटिंग कर कब्जेदार से कब्जा हटाने को कहा।लेकिन कब्जेदार ने कब्जा हटाने से मना कर दिया।पुलिस प्रशासन ने कहा कि हजारों लोगो की आस्था को दरकिनार नही किया जा सकता है।एसडीएम सदर विशुराजा ने भोजीपुरा पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे।पुलिस कार्रवाई करती। इससे पहले ही कब्जेदार ने आपसी सहमति से कब्जा हटा लिया।प्रभारी निरीक्षक मनोज त्यागी ने बताया कि ग्रामीण व खेत मालिक की थाने पर मीटिंग कराई गयी।पुलिस ने समझाया तब खेत मालिक मान गयी और स्वयं दीवार हटा ली।

chat bot
आपका साथी