Ganga Expressway की हवाई पट्टी के शिलान्यास से होगा रूहेलखंड में चुनावी शंखनाद, जानिए पीएम नरेंद्र मोदी कहां से करेंगे शुरूआत

PM Narendra Modi Can do Election Conch Shell in Rohilkhand From Sahahjahanpur प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले से रूहेलखंड का चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। उनके इसी माह यहां आने की संभावना है। जिसके संकेत मिलते ही अधिकारियों ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:35 AM (IST)
Ganga Expressway की हवाई पट्टी के शिलान्यास से होगा रूहेलखंड में चुनावी शंखनाद, जानिए पीएम नरेंद्र मोदी कहां से करेंगे शुरूआत
रूहेलखंड में पीएम नरेंद्र माेदी शाहजहांपुर से कर सकते है चुनावी शंखनाद,

शाहजहांपुर, जेएनएन। PM Narendra Modi Can do Election Conch Shell in Rohilkhand From Sahahjahanpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले से रूहेलखंड का चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। उनके इसी माह यहां आने की संभावना है। जिसके संकेत मिलते ही अधिकारियों ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने प्रस्तावित जनसभा के लिए स्थलों को देखा। रोजा के रेलवे मैदान पर सभा हो सकती है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन उनके 18 दिसंबर को आने की संभावना जतायी जा रही है। यहां वह गंगा एक्सप्रेस वे व हवाई पट्टी के शिलान्यास के साथ ही कई अन्य सौगात दे सकते हैं। शहीद संग्रहालय सहित कई अन्य कार्यों का लोकार्पण कर सकते हैं।

जलालाबाद में हाे रही थी तैयारी

इससे पहले प्रधानमंत्री के जलालाबाद क्षेत्र में आने की संभावना थी। क्योंकि जिले में गंगा एक्सप्रेस वे में सबसे अधिक गांव इसी तहसील क्षेत्र से शामिल हैं, लेकिन कोलाघाट पुल ढह जाने के कारण अधिकारियों को वहां तैयारियां कर पाना संभव नहीं होगा। इसलिए अब प्रधानमंत्री के आने की स्थिति में रोजा या बरेली मोड़ के पास मैदान में सभा हो सकती है।

लोकसभा चुनाव से पहले की थी रैली

इससे पहले प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले यहां आए थे। उन्होंने रोजा के रेलवे मैदान में कृषि रैली की थी। अब वह विधानसभा चुनाव के बाद यहां आ रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम तय होने केबाद पता चल सकेगा कि किन जिलों से कितने लोग शामिल होंगे।

व्यवस्थाओं की ली जानकारी

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एसपी एस आनंद के साथ क्षेत्र में रेलवे फील्ड व सहारा मैदान का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने इन मैदान की क्षमता, पार्किंग, सुरक्षा, टेंट आदि के संबंध में जानकारी ली। इससे पूर्व में हुई प्रधानमंत्री की रैली के बारे में बात की। अधिकारियों ने बरेली मोड़ का मैदान भी देखा।

प्रधानमंत्री का आगमन प्रस्तावित है, लेकिन अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। हमने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुसार आगे काम होगा। एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी