Plywood Businessman Son Murder Case : उत्तराखंड के मंत्री के पति पप्पू गिरधारी ने दी सफाई, बोले- सौरभ व टिंकू गुंडे, इनसे मेरा कोई संबंध नहीं

Plywood Businessman Son Murder Case तकादे के लिए साथियों संग गए प्लाइवुड व्यापारी के बेटे व साथियों पर हमला करने वाले दोनों आरोपित घर से फरार हैं। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों सौरभ व रिंकू राठौर से पप्पू गिरधारी का नाम जुड़ने पर उन्होंने सफाई पेश की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:57 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:57 AM (IST)
Plywood Businessman Son Murder Case : उत्तराखंड के मंत्री के पति पप्पू गिरधारी ने दी सफाई, बोले- सौरभ व टिंकू गुंडे, इनसे मेरा कोई संबंध नहीं
Plywood Businessman Son Murder Case : उत्तराखंड के मंत्री के पति पप्पू गिरधारी ने दी सफाई

बरेली, जेएनएन। Plywood Businessman Son Murder Case : तकादे के लिए साथियों संग गए प्लाइवुड व्यापारी के बेटे व साथियों पर हमला करने वाले दोनों आरोपित घर से फरार हैं। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों सौरभ राठौर व रिंकू राठौर से पप्पू गिरधारी का नाम जुड़ने पर उन्होंने सफाई पेश की। पप्पू गिरधारी ने कहा कि सौरभ व टिंकू गुंडे हैं। बेवजह दोनों नाम खराब कर रहे हैं। उनके हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

बारादरी के सैनिक कालाेनी स्थित गली नंबर छह के रहने वाले प्लाइवुड कारोबारी अनुराग सिंह को बुधवार को सौरभ राठौर व रिंकू राठौर ने बकाए की रकम देने के लिए कोपल अस्पताल स्थित पीजा हट के पास बुलाया था। अनुराग सिंह अपने दो साथियों आकाश सिंह व सूरज राजपूत के साथ पीजा हट के पास पहुंचा। आरोप लगाया कि पहुंचते ही सौरभ व टिंकू ने गाली-गलौच शुरू कर दी। धारदार हथियार से हमला कर दिया।

बचाव के लिए आगे आए उनके दोस्तों आकाश सिंह व सूरज राजपूत पर भी हमला बोल दिया। इसके बाद जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। तीनों घायल हो गए जिसमें अनुराग की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। मामले में अनुराग के पिता मुनीश कुमार ने सौरभ राठौर व टिंकू राठौर पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई। सौरभ व टिंकू का नाम पप्पू गिरधारी से जुड़ा।

इस पर पप्पू गिरधारी ने कहा कि दोनों से उनका कोई संबंध नहीं है। छवि धूमिल करने के लिए दोनों हर जगह उनका नाम लेकर गुंडई करते हैं। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी