बरेली में पहले से बिक चुका प्लाट 15 लाख रुपये में बेचा, शिकायत की तो तमंचा दिखाकर धमकी देते हुए मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी

बारादरी के एक युवक ने पहले से बिक चुके प्लाट को अपना बताकर फिर दोबारा बेच दिया। पीड़ित को पता चला तो उसने रकम वापस मांगी। दबाव बनाने पर आरोपित ने दो चेक दिए। पीड़ित ने जब बैंक में चेक लगाए तो आरोपित ने भुगतान पर रोक लगवा दी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:18 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:18 AM (IST)
बरेली में पहले से बिक चुका प्लाट 15 लाख रुपये में बेचा, शिकायत की तो तमंचा दिखाकर धमकी देते हुए मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी
एडीजी के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा।

बरेली, जेएनएन। बारादरी के एक युवक ने पहले से बिक चुके प्लाट को अपना बताकर फिर दोबारा बेच दिया। पीड़ित को पता चला तो उसने रकम वापस मांगी। दबाव बनाने पर आरोपित ने दो चेक दिए। पीड़ित ने जब बैंक में चेक लगाए तो आरोपित ने भुगतान पर रोक लगवा दी। पीड़ित के शिकायत करने पर आरोपित अपने साथी के साथ पहुंचा और तमंचे से फायर करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए 25 लाख की रंगदारी मांगी। पीड़ित ने एडीजी से शिकायत की तो उनके आदेश पर बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बारादरी के संजयनगर निवासी केवल कुमार ने बताया कि उन्होंने मानवेंद्र कुमार से प्लाट का सौदा किया था। उसने प्लाट अपना बताकर 15 लाख में रजिस्ट्री की थी। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि एडीजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जएगी।

chat bot
आपका साथी