Pilibhit Police News: सीओ सिटी करेंगे पीलीभीत में सिपाहियाें पर दर्ज मुकदमे की विवेचना, ढ़ाबा मालिक से की थी 1.10 लाख की वसूली

Pilibhit Police News पीलीभीत के पूरनपुर में ढ़ाबा मालिक से 1.10 लाख की वसूली करने के मामले में दर्ज किए मुकदमे की विवेचना सीओ सिटी करेंगे।मामले की विवेचना जहां पहले सीओ बीसलपुर को सौंपी गई थी। मामले की विवेचना सीओ बीसलपुर से हटाकर सीओ सिटी को दे दी गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:55 PM (IST)
Pilibhit Police News: सीओ सिटी करेंगे पीलीभीत में सिपाहियाें पर दर्ज मुकदमे की विवेचना, ढ़ाबा मालिक से की थी 1.10 लाख की वसूली
Pilibhit Police News: सीओ सिटी करेंगे पीलीभीत में सिपाहियाें पर दर्ज मुकदमे की विवेचना

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Police News: पीलीभीत के पूरनपुर में ढ़ाबा मालिक से 1.10 लाख की वसूली करने के मामले में दर्ज किए मुकदमे की विवेचना सीओ सिटी करेंगे।मामले की विवेचना जहां पहले सीओ बीसलपुर को सौंपी गई थी लेकिन स्थानीय होने के कारण यह विवेचना सीओ बीसलपुर से हटाकर सीओ सिटी को दे दी गई है।गौरतलब है कि ढाबा मालिक को डराकर अवैध वसूली करने वाले सिपाहियों पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई थी।

ढाबे पर फर्जी डाेडा की बरामदगी दिखाकर वसूली थी रकम 

नगर के मुहल्ला पंकज कालोनी निवासी अहमद हुसैन उर्फ गुड्डू के ढाबे पर फर्जी डोडा की बरामदगी दिखाकर चार पुलिसकर्मियों ने 1.10 लाख रुपये की वसूली कर ली थी। इस मामले में एसपी से शिकायत के बाद कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, हनुमान यादव और विक्की सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। शनिवार को विक्की सिंह और सुरेंद्र सिंह को नामजद करते हुए चार सिपाहियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

एसपी ने किया था आराेपित सिपाहियाें काे लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण में दो अन्य सिपाही रामदूत और विक्रांत की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें भी लाइन हाजिर किया है। मुकदमे की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर को दी गई थी। लेकिन सीओ पूरनपुर स्थानीय होने के चलते विवेचना उनसे हटाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी पीलीभीत को दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर लल्लन सिंह ने बताया कि मुकदमे की विवेचना यहां से हटाकर सीओ सिटी को दी गई है। वही अपने स्तर से जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे। उधर लाइन हाजिर होने के बाद मुकदमा दर्ज किए जाने पर सिपाहियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी