Pilibhit Panchayat Chunav Result : पीलीभीत की जिला पंचायत में निर्दलीय का होगा अहम किरदार, यहां देखें पंचायत चुनाव के विजेताओं के नाम

Badaun Panchayat Chunav Result पीलीभीत जनपद के लोगों की जिज्ञासा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल करने की रही लेकिन जिला प्रशासन की बदइंतजामी के कारण आखिरकार उन्हें निराश ही होना पड़ा। ऐसा क्यों किया गया? इसका जबाव किसी जिम्मेदार अधिकारी के पास नहीं है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:07 AM (IST)
Pilibhit Panchayat Chunav Result : पीलीभीत की जिला पंचायत में निर्दलीय का होगा अहम किरदार, यहां देखें पंचायत चुनाव के विजेताओं के नाम
सोमवार को देररात तक जिला प्रशासन ने नहीं की जिला पंचायत वार्ड सदस्यों की घोषणा।

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Panchayat Chunav Result : पीलीभीत जनपद के लोगों की जिज्ञासा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल करने की रही, लेकिन जिला प्रशासन की बदइंतजामी के कारण आखिरकार उन्हें निराश ही होना पड़ा। ऐसा क्यों किया गया? इसका जबाव किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के पास नहीं है। यही वजह है कि जिला प्रशासन के रवैये पर ही लोग संदेह जता रहे हैं। सोमवार को देररात तक जिला प्रशासन ने नवनिर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की। हालांकि चुनाव नतीजों के रुझान से तो जिला पंचायत में इस बार निर्दलीयों का किरदार अहम रहने की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।

जिला पंचायत के कुल 34 वार्ड हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सभी 34 वार्ड सदस्य सीटों के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवार चुनावी समर में उतारे थे। जबकि समाजवादी पार्टी ने तो एक एक वार्ड में कई कई सपा समर्थित उम्मीदवार उतारे थे। सोमवार की देररात मतगणना के रुझान से निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति सबसे मजबूत रहने की संभावना है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी समर्थित विजयी आठ उम्मीदवारों में वार्ड नंबर छह से डॉ. दलजीत कौर. वार्ड 15 से स्वामी प्रवक्ता नंद, वार्ड 17 से रजनी वर्मा, वार्ड 23 से बुद्धि गंगवार, वार्ड 28 से प्रियंका गंगवार, वार्ड 29 से शिवस्वरूप, वार्ड 34 से रेनू राज तथा वार्ड 25 से गोपाल पासवान शामिल हैं। पार्टी समर्थित शिवस्वरूप की सबसे बड़े अंतर से जीत होने की बात कही जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक नौ अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों का भी भाजपा को समर्थन मिलने की पूरी संभावना है। इधर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि सपा समर्थित विजयी उम्मीदवारों में वार्ड 7 से उषा रानी, वार्ड 10 से सना बी, वार्ड 11 से मकतूलन बेगम, वार्ड 13 से अजय भारती, वार्ड 17 फिरीज मलिक, वार्ड 18 से असलम जावेद, वार्ड 21 से ग्यासुद्दीन मंसूरी, वार्ड 22 से वरुण वर्मा तथा वार्ड 24 से अकील शामिल है। सपा जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ही सबसे अधिक सीटें जीती है। निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से सपा का ही जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होगा।

वार्ड नंबर छह के अलावा किसी भी भाजपा प्रत्याशी को नहीं मिली जीत

पूरनपुर।जिला पंचायत चुनाव में बेहद घमासान देखने को मिला। यहां वार्ड नंबर 6 के अलावा भाजपा समर्थित प्रत्याशी को सफलता नहीं मिली। निर्दलीय और सपा के प्रत्याशी बाजी मारने में सफल रहे।पूरनपुर कलीनगर तहसील क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के एक नंबर वार्ड से 11 नंबर वार्ड तक आते हैं। यह बेहद बड़ा ब्लॉक होने के कारण यहां अधिकारियों के अलावा कद्दावर नेताओं की भी नजर टिकी रहती है। इस बार क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव को लेकर बेहद उठापटक देखने को मिली। वार्ड नंबर 6 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ दलजीत कौर चुनाव जीतने में सफल रही। इसके अलावा कोई भी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य का इस क्षेत्र में चुनाव नहीं जीत सका। सपा से दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जबकि निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे। जिन प्रत्याशियों को करारी शिकस्त मिली वह गुणा भाग करने में जुटे रहे।

बदायूं के नतीजे

अमरिया विकास खंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान- खमरिया दलेल नन्हेबरात बोझ कालीचरणबगबा गुड्डी देवीकल्याण पुर चकत्तीर्थ वीरवतीनिसरा मेराज बेगमपंसोली संध्यासहगवा नगरिया सायमा बीसुस्यार ममता देवीनवादा श्यामपुर रामा देवीनवादा कंजा जुवैदा खातूनढकिया बदलू अनवरी बेगमपरेबा वैश्य रिजबान खानबसंतपुर माजिद खांभंगाडांडी रिहाना बेगम।

अमरिया नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची- वार्ड नंबर 2 हरप्रसाद, 3 चरनजीत सिंह, 4 राजकुमारी, 5 शांति देवी, 6 राजकुमार, 8 आनन्द प्रकाश, 9 सुनीता देवी, 11 दीवान सिंह, 14 हेमवती, 15 मलकीत सिंह,16 लालता प्रसाद, 17 वेदराम, 18 बेबी शबनम, 19 सोमवती, 20 मीना देवी, 21 हेमकुमारी, 22 रियाज अहमद, 23 नजमुल हसन, 24 ओमप्रकाश, 25 हसीना, 26 नन्ही देवी, 27 श्याम सिंह, 28 मोहम्मद कासिम, 32 अंजली कुमारी, 33 श्रवण दत्त सिंह, 34 किशवर जहां, 35 सहाना बेगम, 36 महेश कुमार, 37 मोहम्मद हसीव, 40 दलजीत कौर, 41 आरती देवी, 46 ममता, 47 मोहम्मद असलम, 52 रहीस बानो, 53 सुरेश कुमार, 54 एवरन सिंह, 55 शादाब खां, 56 सितारा बेगम, 57 प्रमोद कुमार, 58 मोहम्मद सलीम, 59 मोहम्मद अजहर, 60 उर्मिला, 61 अबरार अहमद, 62 मोहम्मद उमर, 63 तफसीर अहमद, 64 मदन लाल, 65 शाहीन बेगम, 66 गोधन लाल, 67 दया शंकर, 68 जमील अहमद, 70 छत्रपाल, 71 इकबाल, 72 भीमसेन, 74 मोहम्मद राशिद, 75 नाजरा, 76 इमरान, 79 मोहम्मद ताहिर, 81 बाबू राम, 82 रमेश चंद्र, 83 सावित्री देवी, 84 हिना बेगम, 85 हरप्रसाद, 87 राम बेटी, 88 शिवशंकर, 89 महेंद्र स्वरूप, 90 कलावती, 91 फूल बी, 92 नौशाद बेगम, 93 कन्हैयी, 94 ताहिर हुसैन, 96 सर्वजीत सिंह, 97 मोबीन बेगम, 98 मोहम्मद अथर, 99 अंजुम, 100 अली अहमद, 101 मोहन लाल, 102 दीनदयाल, 103 शांति स्वरूप, 104 दुमेंद्र कुमार, 105 रामप्रसाद, 106 नव शक्ति, 108 नाजरीन, 109 सर्वजीत कौर, 110 मंगली प्रसाद, 112 पुष्पा देवी, 114 हरविंदर सिंह, 116 फकीर मंडल, 117 किस्मतुल, 118 आजमा बी, 121 जयंती देवी, 123 सुखविंदर कौर निर्वाचित हुई हैं।

chat bot
आपका साथी