पीलीभीत में बिना मास्क घूम रहे युवक को टोका तो बुला लाया पूरा परिवार, जानिये फिर क्या हुआ

बगैर मास्क लगाए तेज आवाज में बाइक से दरवाजे पर चक्कर काट रहे युवक ने टोके जाने पर अपने स्वजन को बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सात आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:51 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:51 AM (IST)
पीलीभीत में बिना मास्क घूम रहे युवक को टोका तो बुला लाया पूरा परिवार, जानिये फिर क्या हुआ
पीलीभीत में छोटी सी बात पर जानलेवा हमला, महिला समेत पांच लोग घायल, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।

बरेली, जेएनएन। बगैर मास्क लगाए तेज आवाज में बाइक से दरवाजे पर चक्कर काट रहे युवक ने टोके जाने पर अपने स्वजन को बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सात आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बरहा में शनिवार की देर शाम हुई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बरहा की राजीव कालोनी निवासी दोदराम गोस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार की शाम उनके बड़े भाई नोनीराम घर के दरवाजे पर मोटरसाइकिल की तेज आवाज सुनकर बाहर निकल आए। बाहर आकर देखा कि गांव का ही विजय नट बगैर मास्क लगाए तेज रफ्तार में उनके दरवाजे पर बाइक घुमा रहा था। इस पर बड़े भाई ने युवक को टोकते हुए कहा कि महामारी फैली हुई है।

कोरोना कर्फ्यू लागू है और फिर भी मास्क नहीं लगाया। आप गांव में बीमारी फैला देंगे। मास्क न लगाए पर टोके जाने से विवाद इतना तूल पकड़ गया कि युवक ने कुपित होकर उनके बड़े भाई पर हमला करके पिटाई कर दी। इसी दौरान विजय के परिवार से अजय नट, अमित नट, रेनू, जशोदा, सरिता, गुड्डी, सर्वेश आदि बिना मास्क लगाए लाठी, डंडे, बांका, लोहे की सरिया लेकर आ गए। इन सभी लोगों ने उसके स्वजन पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में उनकी पुत्री कंचन, पत्नी ऊषा देवी, भतीजा अखिलेश, छोटा बेटा शिवा व बड़े भाई नोनीराम घायल हो गए। पिटाई से कंचन बेहोश हो गए। इसी दौरान गश्ती पुलिस को आता देख सभी हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महामारी अधिनियम व क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी