Pilibhit Crime : आपस में झगड़ रहे युवकों ने पुलिस पर किया हमला, तीन सिपाहियों को पीटा

पीलीभीत में आपस में झगड़ रहे युवकों ने उस वक्त पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तीन सिपाहियों को पीटने के बाद जहां आरोपित फरार हाे गए। वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:26 PM (IST)
Pilibhit Crime : आपस में झगड़ रहे युवकों ने पुलिस पर किया हमला, तीन सिपाहियों को पीटा
Pilibhit Crime : आपस में झगड़ रहे युवकों ने पुलिस पर किया हमला, तीन सिपाहियों को पीटा

पीलीभीत, जेएनएन। पीलीभीत में आपस में झगड़ रहे युवकों ने उस वक्त पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तीन सिपाहियों को पीटने के बाद जहां आरोपित फरार हाे गए। वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पूरनपुर कोतवाली में तैनात सिपाही राजन और अक्षय तोमर गुरुवार की रात गश्त पर जा रहे थे। बिग बाजार के पास झगड़ रहे तीन लोगों को दोनों रुककर समझाने का प्रयास करने लगे। इस पर तीनों आरोपितों ने फोन कर अपने आठ दस साथियों को बुला लिया। दोनों सिपाहियों को जमकर पीटा। इसकी सूचना जब दोनों सिपाहियों ने एक अन्य सिपाही को दी तो मौके पर पहुंचने पर उसको भी पीटा गया।

अचानक हुई वारदात को लेकर खलबली मच गई। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हमलावर भागने में सफल रहे। इंस्पेक्टर कोतवाली एसके सिंह ने बताया कि आरोपित आकाश, विकास, प्रवीण, प्रेमा, प्रदुम्न और पांच व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी