पीलीभीत में बदमाशों ने ग्रामीण को रास्ते में रोक कर बाइक और नकदी लूटी

Miscreants looted bike and cash in Pilibhit बाइक से घर लौट रहे ग्रामीण को गुरुवार की रात रास्ते में दो बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने उसकी पिटाई करके बाइक व नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:10 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:10 PM (IST)
पीलीभीत में बदमाशों ने ग्रामीण को रास्ते में रोक कर बाइक और नकदी लूटी
बदमाशों का फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

बरेली, जेएनएन।Miscreants looted bike and cash in Pilibhit : बाइक से घर लौट रहे ग्रामीण को गुरुवार की रात रास्ते में दो बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने उसकी पिटाई करके बाइक व नकदी लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की लेकिन बदमाशों का फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कोकिला निवासी धर्मपाल गुरुवार की रात करीब पौने नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। टिकरी-मुड़िया रोड पर नाला की पुलिया के पास पहले से मौजूद दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखाते हुए धमकाया। इससे बाद ग्रामीण की पिटाई करके उसकी बाइक व तीन हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। ग्रामीण जैसे तैसे पैदल अपने गांव पहुंचा और स्वजन को जानकारी दी।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ प्रशांत सिंह, बीसलपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश की गई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार बदमाशों की खोजबीन चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरी की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार : सुनगढ़ी थाना पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने चारों आरोपितों के पास से जेवरात व नकदी बरामद की है। गिरफ्तार चारों आरोपित सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कृपा के रहने वाले हैं। जिसमें कुंवर सेन पंडित, लालता प्रसाद, भगवान दास, महेंद्र,रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीसलपुर रोड पर चारों चोरों को गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि चारों आरोपित बीसलपुर रोड पर चोरी करने की योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। चारों को हिरासत में ले लिया पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटनाओं की बात कबूल की। आरोपितों के पास से नकदी और जेवर भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम पवन कुमार शर्मा, एसआई कपिल कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हरेंद्र, वेद प्रकाश, सूर्या राठौर शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी