Pilibhit Crime : पीलीभीत में युवती की मौत पर भड़के परिजन, लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप

Pilibhit Crime पीलीभीत में संदिग्ध हालत में युवती की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कार्रवाई के लिए अभी तहरीर नहीं दी गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:31 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:31 AM (IST)
Pilibhit Crime : पीलीभीत में युवती की मौत पर भड़के परिजन, लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
Pilibhit Crime : पीलीभीत में युवती की मौत पर भड़के परिजन, लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Crime : पीलीभीत में संदिग्ध हालत में युवती की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कार्रवाई के लिए अभी तहरीर नहीं दी गई है।

शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव नवीची निवासी सुरेश कुमार ने बेटी रश्मि की शादी तीन साल पहले थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव खंजनपुर निवासी पप्पू के साथ की थी। दंपती के एक डेढ़ साल का बेटा है। शुक्रवार को दिन में रश्मि की ससुराल में संदिग्ध रूप से मौत हो गई। मामले की सूचना उसके मायकेवालों को लगी तो वह लोग पहुंच गए। उन्होंने बेटी की दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक पुलिस नहीं पहुंची।

इस पर मायके वाले विवाहिता का शव वाहन से लेकर थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी योगेश कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी और वह मौके पर पहुंचा थे। शव को रात में ही पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत होना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। अभी कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी