चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प

देश के 20 वीर बलिदानियों को श्रद्धाजंलि देते हुए शुक्रवार को यूथ इन एक्शन संस्था के नेतृत्व में बरेली के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सविनय आग्रह कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के प्रांतीय संयोजक डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बटलर प्लाजा मार्केट के मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप व्यापारियों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 02:40 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:08 AM (IST)
चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प
चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प

बरेली, जेएनएन: देश के 20 वीर बलिदानियों को श्रद्धाजंलि देते हुए शुक्रवार को यूथ इन एक्शन संस्था के नेतृत्व में बरेली के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सविनय आग्रह कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के प्रांतीय संयोजक डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बटलर प्लाजा मार्केट के मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप व्यापारियों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की। बटलर प्लाजा के मोबाइल विक्रेताओं से भविष्य में चाइना निर्मित सामानों को न खरीदने के लिए हाथ जोड़कर आग्रह किया। संस्था ने मार्केट को सैनिटाइज कराने के साथ ही मास्क वितरित किया। बटलर मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल ने कहा कि यदि भविष्य में भारत सरकार कोई गाइडलाइन जारी करेगी तो उसका पालन किया जाएगा। बाद में सभी ने चाइनीज सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया। सभी ने सेल्फी विद सोल्जर प्वाइंट पर जाकर शहीद 20 वीरसपूतों के साथ के साथ सेल्फी ली। गुलशन आनंद, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, विवेक पटेल, अखिलेश सिंह, डॉ. आस्था अग्रवाल, डॉ. विमल भारद्वाज, नदीम शम्सी, संदीप मेहरा, मनोज खटवानी, सचिन खंडेलवाल मौजूद रहे।

----------------------

कांग्रेसियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बरेली, जेएनएन: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख चीन के हमले में शहीद 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने राहुल गांधी के जन्मदिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए गरीबों, बेसहारा लोगों की मदद करने को कहा। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिया उर रहमान, डा. मेंहदी हसन, इंजी. अनीस अहमद खान, केके दीक्षित, राज शर्मा, डॉ. चारू मेहरोत्रा, महिला जिलाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, हेमेंद्र शर्मा, उमेश आर्य, तबरेज खान, मोईद सिद्दीकी मौजूद रहे।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने भी गलवन घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मिठाई, फल व मास्क का वितरण किया। राष्ट्रीय प्रतिनिधि पारस शुक्ला, प्रदेश सचिव अवनीश चौबे, दिनेश गोला, मो. नदीम, निखिल कुमार, वीरदेव गंगवार, अमन श्रीवास्तव, ऋषभ दीक्षित मौजूद रहे।

------------------

शहीदों को किया नमन

बरेली: इनरव्हील क्लब नार्थ और सृजन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में गुरुवार को डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर चीन के साथ हिसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील की। अंशु अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, एकता सक्सेना, रश्मि उपाध्याय, चित्रा जौहरी मौजूद रहीं।

--------------------

आइएमसी ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

बरेली, जेएनएन : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया। शाम चार बजे महासचिव डॉ. नफीस खा के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष नदीम खा आदि ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की। अकील बेग, इफ्तिखार कुरैशी, चौधरी राशिद खां, हाजी शराफत, फरहान रजा खा, परवेज यार खा, रिजवान अंसारी शमशाद प्रधान मौजूद रहे।

-------------------

चाइनीज उत्पादों की होली जलाई

बरेली, जेएनएन: समाज सेवा मंच बरेली ने गांधी उद्यान के सामने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभा की। संरक्षक राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, अध्यक्ष नदीम शम्सी के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंककर उत्पादों की होली जलाई। शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। नावेद खां, नवेद बेग, मुनीर आलम, मिलन शर्मा, राजा, विक्की, अफतार मौजूद रहे।

----------------

चीन को मिले मुंहतोड़ जवाब

बरेली, जेएनएन : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इसमें कहा है कि धोखा देना चीन की पुरानी आदत है। चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने पहले ही आगाह कर चेताया था। हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मलखान सिंह यादव, डॉ. मुहम्मद खालिद, अशोक यादव, भारत सिंह, विशाल यादव, संतोष सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी