बरेली से शुरू होने वाली उड़ान को लेकर लोगों में उत्साह, कराई बुकिंग

बरेली एयरपोर्ट से दस मार्च को दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली के लिए पहली उड़ान शुरू होनी है। एटीआर विमान यात्रा के लिए चुना गया है जिसमें 72 सीटें हैं। विमान में सीटों की बुकिंग के लिए एयरपोर्ट पर भी काउंटर बना है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:51 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:51 AM (IST)
बरेली से शुरू होने वाली उड़ान को लेकर लोगों में उत्साह, कराई बुकिंग
देर शाम तक विमान की करीब आधी सीटें बुक हो गई।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Airport News : शहर से पहली फ्लाइट शुरू होने की खबर से शहरवासी खासी उत्साहित हैं। ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही लोगों ने ट्रैवलिंग एजेंट से संपर्क करना शुरू किया। देर शाम तक विमान की करीब आधी सीटें बुक हो गई।

बरेली एयरपोर्ट से दस मार्च को दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली के लिए पहली उड़ान शुरू होनी है। एटीआर विमान यात्रा के लिए चुना गया है, जिसमें 72 सीटें हैं। विमान में सीटों की बुकिंग के लिए एयरपोर्ट पर भी काउंटर बना है, लेकिन अभी वह शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण गुरुवार को फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई। बुकिंग शुरू होते ही तमाम ट्रैवलिंग एजेंट्स ने अपने ग्राहकों से संपर्क किया।

पहली उड़ान का आनंद लेने के इच्छुक कई लोग ट्रैवलिंग एजेंट्स तक पहुंचे और बुकिंग कराई। बरेली ट्रैवल एजेंसी के संचालक साकेत भूषण गुप्ता ने बताया कि एक बार में विमान की नौ सीटें ही दिखाई देती हैं। शाम तक दोनों ओर से दर्जन भर से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। फिलहाल विमान में नौ सीटें उपलब्ध दिखाई दे रही हैं। कुछ लोगों ने दिल्ली से यहां आने और फिर लौटने की भी बुकिंग कराई है।

शहर से पहली बार हवाई उड़ान शुरू हो रही है। इस पल का साक्षी बनने के लिए दिल्ली जाने को फ्लाइट बुक कराई है। अब शहर का तेजी से विकास होगा। - रमनदीप सिंह, अध्यक्ष क्रेडाई

 दिल्ली से बरेली अपने घर आने के लिए फ्लाइट बुक कराई है। इसके बाद वापस लौटकर भी जाना है। अब बरेली आने वालों को दिक्कत नहीं होगी। -मनोज बतवानी, कारोबारी, सिंधु नगर

हमारे टर्मिनल की सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। हम उड़ान के लिए तैयार हैं। एक दिन पहले ही वायुसेना, बीएसएनएल, पुलिस के साथ बैठक की जा चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। राजीव कुलश्रेष्ठ, निदेशक, एयरपोर्ट अथारिटी

chat bot
आपका साथी