यात्रियों को होगी परेशानी, टनकपुर से 80 मिनट देरी से चलेगी त्रिवेणी स्पेशल, जानिए वजह

Indain Railways रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर रेल मंडल के इज्जतनगर-बरेली सिटी स्टेशन के मध्य कुदेशिया रेलवे क्रासिंग पर सीमित ऊंचाई वाला पुल का निर्माण करने के लिए 17 अक्टूबर रविवार को छह घंटे का ब्लाक दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:58 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:58 AM (IST)
यात्रियों को होगी परेशानी, टनकपुर से 80 मिनट देरी से चलेगी त्रिवेणी स्पेशल, जानिए वजह
यात्रियों को होगी परेशानी, टनकपुर से 80 मिनट देरी से चलेगी त्रिवेणी स्पेशल, जानिए वजह

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर रेल मंडल के इज्जतनगर-बरेली सिटी स्टेशन के मध्य कुदेशिया रेलवे क्रासिंग पर सीमित ऊंचाई वाला पुल (एलएचएस) का निर्माण करने के लिए 17 अक्टूबर रविवार को छह घंटे का ब्लाक दिया है। इस दौरान कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व रिशेड्यूल किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल बोर्ड से स्वीकृति के बाद कार्य रविवार को कराया जाएगा। इस दौरान रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कंक्रीट सेगमेंट रखने का कार्य किया जाएगा। ब्लाक सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान ट्रेन नंबर 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी स्पेशल को टनकपुर से 80 मिनट देरी से चलाया जाएगा।

17 अक्टूबर को ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट 

05386 पीलीभीत-बरेली सिटी स्पेशल इज्जतनगर स्टेशन पर।

05330 पीलीभीत-बरेली सिटी स्पेशल इज्जतनगर स्टेशन पर।

05335 काशीपुर-कासगंज स्पेशल इज्जतनगर स्टेशन पर।

05369 कासगंज-लालकुंआ स्पेशल बरेली सिटी पर।

17 अक्टूबर को इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन 

05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू स्पेशल इज्जतनगर से चलाई जाएगी।

05329 बरेली सिटी-पीलीभीत स्पेशल इज्जतनगर से ट्रेन नंबर 05386 रेक के साथ चलेगी।

05327 बरेली सिटी-लालकुआं स्पेशल इज्जतनगर से ट्रेन नंबर 05330 रेक के साथ चलेगी।

05335 काशीपुर-कासगंज स्पेशल बरेली सिटी से ट्रेन नंबर 05369 रेक के साथ चलेगी।

05369 कासगंज-लालकुआं स्पेशल इज्जतनगर से ट्रेन नंबर 05335 रेक के साथ चलेगी।

chat bot
आपका साथी