फीस छूट के लिए पड़ोसी से लिखवाना होगा खस्ता है माली हालत

लॉकडाउन से उबर रहे अभिभावक निजी स्कूलों से फीस में छूट की मांग कर रहे हैं। स्कूल भी अभिभावकों के सामने नियम रख रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 03:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:02 AM (IST)
फीस छूट के लिए पड़ोसी से लिखवाना होगा खस्ता है माली हालत
फीस छूट के लिए पड़ोसी से लिखवाना होगा खस्ता है माली हालत

बरेली, जेएनएन: लॉकडाउन से उबर रहे अभिभावक निजी स्कूलों से फीस में छूट की मांग कर रहे हैं। वहीं, निजी स्कूल भी बचाव के लिए अभिभावकों के सामने मनमाफिक शर्तें रख रहे हैं। ताजा मामला हार्टमन स्कूल का सामने आया है।

हार्टमन कॉलेज प्रशासन ने फीस में छूट के लिए आने वाले अभिभावकों के लिए एक फार्म तैयार किया है। इसमें अभिभावकों को बच्चे का नाम, क्लास के साथ प्रमाणित इनकम सर्टिफिकेट, छह महीने का बैंक खाते का स्टेटमेंट देना जरूरी है। साथ ही, अभिभावक को अपने पड़ोसी से यह लिखवाकर देना होगा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद ही स्कूल प्रशासन फीस में छूट पर विचार करेगा। यह फार्म भी स्कूल काउंटर पर जाकर लेना होगा। नाराज अभिभावकों का कहना-हम पड़ोसी से क्यों लिखवाएं

स्कूल की शर्त को लेकर अभिभावक नाराज हैं। उनका कहना है कि कोविड की वजह से किसी की नौकरी चली गई। किसी का व्यापार प्रभावित हुआ है। ऐसे में इतनी सारी औपचारिकताएं पूरी कराना गलत है। अगर आर्थिक स्थिति खराब है तो हम पड़ोसी से क्यों लिखवाएं। पूरे मामले में अभिभावक खुलकर नहीं बोल रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग और प्रशासन में स्कूल प्रबंधन की इस शर्त के बाबत शिकायत करने की तैयारी की जा रही है। वर्जन

सूचनाएं मांगने से संस्थान के पास अभिभावकों का सही रिकॉर्ड रहेगा। जिससे यह पता चल सकेगा कि वास्तव में संबंधित अभिभावक को फीस में छूट का लाभ दिया जाए या नहीं। - अनिल कुल्लू, प्रिसिपल, हार्टमन कॉलेज

chat bot
आपका साथी