बरेली में बेपटरी होने से बची पार्सल स्पेशल, सामने आया बेसहारा गोवंशीय पशु

बिलपुर स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास मंगलवार को पार्सल स्पेशल ट्रेन के सामने अचानक गोवंशीय पशु आ गया। ट्रेन पलटने से बच गई। इंजन का काउकेचर भी खराब हो गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 07:24 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 05:48 PM (IST)
बरेली में बेपटरी होने से बची पार्सल स्पेशल, सामने आया बेसहारा गोवंशीय पशु
बरेली में बेपटरी होने से बची पार्सल स्पेशल, सामने आया बेसहारा गोवंशीय पशु

बरेली, जेएनएन। बिलपुर स्टेशन की पूर्वी केबिन के पास मंगलवार को पार्सल स्पेशल ट्रेन के सामने अचानक गोवंशीय पशु आ गया। जिससे वह इंजन की चपेट में आ गया। गोवंश के शरीर के अवशेष इंजन के वैक्यूम पाइप सहित काउकेचर में फंस गए। इससे इंजन का वैक्यूम लीक हो गया। इमरजेंसी ब्रेक लगने से इंजन झटके खाकर बंद हो गया। इस बीच ट्रेन पलटने से बच गई। इंजन का काउकेचर भी खराब हो गया।  

बिलपुर स्टेशन की पूर्वी केबिन की फाटक संख्या 344 के पास मंगलवार सुबह बरेली से लखनऊ की ओर दरभंगा पार्सल स्पेशल जा रही थी। अचानक ट्रैक पर बेसहारा गोवंश आ गया। लोको पायलट ने काफी हार्न बजाने के बावजूद गोवंश नहीं हटे। टक्कर में कई गोवंश जख्मी हो गए। इंजन की चपेट में आया एक गोवंश के अवशेष आधा किलोमीटर तक रेल पटरियों पर दूर-दूर तक बिखर गए। गोवंश के शरीर के अवशेष इंजन के वैक्यूम पाइप सहित काउकेचर में फंसने से इंजन का वैक्यूम लीक हो गया। जिससे मालगाड़ी के इंजन में इमरजेंसी ब्रेक लगने से इंजन झटके खाकर बंद हो गया। इस बीच ट्रेन पलटने से बच गई। इंजन का काउकेचर भी खराब हो गया। लोको पायलट ने घंटों मेहनत के बाद इंजन को किसी तरह लखनऊ तक ले गया। इस बीच पीछे से आने वाली गुड्स ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया।

chat bot
आपका साथी