अब बरेली में मलेरिया, डेंगू और वायरल की दहशत

बरेली, जेएनएन : शारीरिक दूरी और स्कैनिग न होने पर निजी अस्पतालों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। लेकिन सरक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 02:54 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 02:54 AM (IST)
अब बरेली में मलेरिया, डेंगू और वायरल की दहशत
अब बरेली में मलेरिया, डेंगू और वायरल की दहशत

बरेली, जेएनएन : शारीरिक दूरी और स्कैनिग न होने पर निजी अस्पतालों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। लेकिन सरकारी अस्पताल ही मानक पूरा करने में असफल साबित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। लेकिन डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार की दहशत में चिकित्सक से लेकर मरीज तक कोरोना संक्रमण को भूल गए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी के हालात ऐसे थे जैसे मानों कोरोना संक्रमण अब बचा ही न हो।

मौसम के बदलाव के साथ जिले में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब जिले के बीमार लोगों को मलेरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर और डेंगू का डर व्याप्त है। बीते दो दिनों से जिला अस्पताल में मरीजों की ओपीडी डेढ़ हजार के पार जा रही है। इसमें सबसे अधिक मरीज बुखार के मिल रहे हैं। मलेरिया और डेंगू दोनों होने की आशंका के मद्देनजर डॉक्टर उनकी जांच करा रहे हैं। शुक्रवार को मलेरिया, डेंगू व वायरल फीवर की कुल सात सौ से ज्यादा जांच कराई गईं। इसमें मलेरिया और डेंगू के संदिग्ध कुछ मरीज पाए गए। डेंगू की जांच के लिए सैंपल लिए गए बल्कि मलेरिया की जांच की पुष्टि के बाद उनका उपचार शुरू कराया गया। शुक्रवार को ओपीडी का हाल बहुत खराब रहा। यहां शारीरिक दूरी, मास्क, थर्मल स्कैनिग आदि किसी का भी पालन नहीं किया जा रहा था।

वर्जन

मौसमी बीमारियों के चलते संभव है कि जिला असताल की ओपीडी में मरीज बढ़े हों। लेकिन वहां कोरोना को लकर एहतियात न बरती जाए यह गंभीर विषय है। इस संबंध में एडीएसआइसी को निर्देशित किया जाएगा। खुद भी जाकर निरीक्षण करूंगा। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। - डा. जावेद हयात, एडी हेल्थ

chat bot
आपका साथी