बरेली के 300 बेड हाॅस्पिटल में वार्ड के अंदर से चोरी हुआ आक्सीजन भरा सिलिंडर, हैरत में आया स्टाफ

300 Bed Hospital News कोरोना संक्रमण की वजह से आक्सीजन सिलिंडर और गैस की बेतहाशा मांग पूरी न होने के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। बुधवार को 300 बेड कोविड अस्पताल के वार्ड में एक मरीज के बेड किनारे रिजर्व में भरा रखा आक्सीजन सिलिंडर चोरी हो गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:19 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:19 AM (IST)
बरेली के 300 बेड हाॅस्पिटल में वार्ड के अंदर से चोरी हुआ आक्सीजन भरा सिलिंडर, हैरत में आया स्टाफ
बरेली के 300 बेड हाॅस्पिटल में वार्ड के अंदर से चोरी हुआ आक्सीजन भरा सिलिंडर, हैरत में आया स्टाफ

बरेली, जेएनएन। 300 Bed Hospital News : कोरोना संक्रमण की वजह से आक्सीजन सिलिंडर और गैस की बेतहाशा मांग पूरी न होने के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। बुधवार को 300 बेड कोविड अस्पताल के वार्ड में एक मरीज के बेड किनारे रिजर्व में भरा रखा आक्सीजन सिलिंडर चोरी हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सुभाष नगर निवासी आशुतोष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी में फार्मासिस्ट हैं। बीते दिनों उनके स्वजन कोरोना संक्रमित होने के बाद 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। पीड़ित तीमारदार ने बताया कि ऑक्सीजन संकट की वजह से उन्होंने मरीज के लिए दो आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की थी।

एक सिलिंडर से मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर था, वहीं दूसरा सिलिंडर रिजर्व में रखा था। लेकिन बुधवार सुबह देखा तो एक ही सिलिंडर मिला। सिलिंडर चोरी की सूचना पर डायल-100मौके पर पहुंची। आरोप है कि पास ही भर्ती एक मरीज के स्वजन सिलिंडर चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी