हादसे की घंटी: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज की एप्रोच रोड पर कटान

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच रोड पर लगातार कटान हो रहा है। समय रहते ध्यान न दिया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:30 PM (IST)
हादसे की घंटी: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज की एप्रोच रोड पर कटान
हादसे की घंटी: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज की एप्रोच रोड पर कटान

शाहजहांपुर, जेएनएन। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच रोड पर लगातार कटान हो रहा है। समय रहते ध्यान न दिया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ओवरब्रिज की देखरेख की जिम्मेदारी रेलवे के पास है। 1938 में बने इस ओवरब्रिज की रोजा अड्डा की ओर जाने वाली एप्रोच रोड पर कई जगह मिट्टी कट चुकी है। करीब आठ वर्ष पूर्व पुल के बीच का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर रेलवे लाइन पर गिर गया था, जिससे रेल यातायात से लेकर सड़क मार्ग भी बंद हो गया था। पुल पर पत्थर के स्लीपर डाल कर यातायात शुरू कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। संकरा होने के कारण पुल पर एक साथ दो वाहन आने से जाम लग जाता है।

ओवरब्रिज व एप्रोच रोड की मेंटीनेंस का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी का है। जो कटान हो रहा है उसको लेकर कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

अनिल कुमार, खंड अभियंता निर्माण

chat bot
आपका साथी