बरेली के तिलियापुर में फिर फैला बुखार का प्रकोप, सैकड़ों लोग बीमार

सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर में बीते वर्ष की तरह इस बार भी संदिग्ध बुखार ने पैर पसारने शुरू किर दिए हैं। बीते एक माह से यहां लोग बीमार हो रहे हैं। बताते हैं कि कई लोगों की मौत भी हो चुकी लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी सुध नहीं है। इसके चलते क्षेत्र के झोलाछाप मौज काट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:59 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:59 AM (IST)
बरेली के तिलियापुर में फिर फैला बुखार का प्रकोप, सैकड़ों लोग बीमार
बरेली के तिलियापुर में फिर फैला बुखार का प्रकोप, सैकड़ों लोग बीमार

बरेली, जेएनएन : सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर में बीते वर्ष की तरह इस बार भी संदिग्ध बुखार ने पैर पसारने शुरू किर दिए हैं। बीते एक माह से यहां लोग बीमार हो रहे हैं। बताते हैं कि कई लोगों की मौत भी हो चुकी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी सुध नहीं है। इसके चलते क्षेत्र के झोलाछाप मौज काट रहे हैं। यहां बने अस्पतालों में कुछ वार्ड तो तिलियापुर के मरीजों से ही फुल हैं। जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप इस बार न के बराबर बताया जा रहा है। सरकारी आंकड़े यही कह रहे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार से लोगों की मौत हो रही है। बुधवार को सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर में संदिग्ध बुखार के चलते सैंकड़ों लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली। यहां पड़ताल की गई तो पता चला कि लगभग हर दूसरे घर में एक व्यक्ति बीमार है। यहां के सभ्रांत लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह ही बुखार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई। बताया कि अक्टूबर माह में ही 20 से 25 लोगों की गांव में मौत हो चुकी है। गांव के लोगों के ही कहने पर पास के अस्पताल में जाकर पता किया तो वहां एक कंपाउंडर ने बताया कि यहां के दो वार्ड तो तिलियापुर के मरीजों से ही भरे पड़े हैं। मरीजों के स्वजनों के अनुसार बुखार जैसे लक्षण थे, दिक्कत बढ़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी हो गई है। गुरुवार को यहां टीम भेजी जाएगी। बंद पड़ा पीएचसी, गार्ड की पत्नी भी बीमार

यहां बना पीएचसी भी बंद पड़ा है, कई महीनों से चिकित्सक यहां नहीं आए हैं। पीएचसी कभी कभार ही खुलता है इसके चलते ही गांव के लोगों केा मजबूरी में निजी नर्सिंग होम या झोलाछाप के यहां जाना पड़ता है। यहां के हालात देखे गए तो पता चला कि पीएचसी के गार्ड की पत्नी भी बीमार है, जो वहीं खाट बिछाए लेटी थी। वर्जन

तिलियापुर में कई लोगों के बुखार से ग्रसित होने की जानकारी मिली है। तिलियापुर में गुरुवार को चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी। चिकित्सकों की टीम गांव में लोगों का उपचार करेगी साथ ही दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

- डा. विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ

chat bot
आपका साथी