बरेली में आइजी का 'आपरेशन डंका', कच्ची शराब पर अटका

पंचायत चुनाव को लेकर रेंज में अपराधियों की धरपकड़ के लिए आइजी के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन डंका कच्ची शराब पर अटक गया है। बड़े तस्करों माफिया व खतरनाक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पुलिस शून्य है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:47 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:47 AM (IST)
बरेली में आइजी का 'आपरेशन डंका', कच्ची शराब पर अटका
बरेली में आइजी का 'आपरेशन डंका', कच्ची शराब पर अटका

बरेली, जेएनएन: पंचायत चुनाव को लेकर रेंज में अपराधियों की धरपकड़ के लिए आइजी के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन डंका कच्ची शराब पर अटक गया है। बड़े तस्करों, माफिया व खतरनाक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पुलिस शून्य है। जबकि आइजी ने इस ऑपरेशन के तहत अवैध असलहा फैक्ट्री, हिस्ट्रीशीटर, शराब तस्कर, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, जमानत पर बाहर निकले बदमाशों को चिह्नित कर जेल भेजने के निर्देश दिए थे। पुलिस खानापूर्ति के लिए 5-10 लीटर शराब का सहारा ले रही है। आरोप है कि पुलिस इन छोटे-मोटे शराब तस्करों को घर से बुलाकर जबरन गुडवर्क दिखा रही है।

ऑपरेशन डंका के तहत मंगलवार को हुई कार्रवाई

-बहेड़ी में नौ लीटर शराब के साथ सुम्मेरलाल गिरफ्तार

-शीशगढ़ में 10 लीटर शराब के साथ धर्मेंद्र गिरफ्तार

-शीशगढ़ में 10 लीटर शराब के साथ अम्बा प्रसाद गिरफ्तार

-फतेहगंज पूर्वी में छह लीटर शराब के साथ दीपू गिरफ्तार

-फतेहगंज पूर्वी छह लीटर शराब के साथ उमेश गिरफ्तार

-फतेहगंज पूर्वी में पांच लीटर शराब के साथ रजनेश गिरफ्तार

-फतेहगंज पूर्वी में पांच लीटर शराब के साथ ब्रह्मवेश गिरफ्तार

-शाही में 17 लीटर शराब के साथ जसवीर सिंह व लाल सिंह गिरफ्तार

-विशरातगंज में पांच लीटर शराब के साथ धर्मवीर गिरफ्तार

-बिशारतगंज में पांच लीटर शराब के साथ मैकू गिरफ्तार

-बिशारतगंज में 10 लीटर शराब के साथ चरन सिंह गिरफ्तार

-बिशरतगंज में पांच लीटर शराब के साथ अर्जुन गिरफ्तार

-बिशारगंज में पांच लीटर शराब के साथ सुखलाल गिरफ्तार

-बिशारगंज में 10 लीटर शराब के साथ आराम सिंह गिरफ्तार

शराब माफिया के गांव पर नहीं डाल रहे हाथ

शहर के गंगापुर हो या अंगुरी टांडा, बभिया, चौबारी हो या करगैना। भोजीपुरा के कंचनपुर, फरीदपुर, नवाबगंज, फतेहगंज पश्चिमी व पूर्वी के दर्जनों गांवों में पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है। पुलिस इन बड़े तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

वर्जन

ऑपरेशन डंका के तहत छोटे-बड़े सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। मॉनीटरिग चल रही है, लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी होगी।

राजेश पाण्डेय, आइजी

chat bot
आपका साथी