बरेली में स्कूल खुलने के बाद भी जारी रहेगी आनलाइन पढ़ाई

बरेली, जेएनएन: 16 अगस्त से स्कूल परिसर एक बार फिर गुलजार होंगे। सोमवार को शासन की ओर से नौवीं से 12व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:51 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:51 AM (IST)
बरेली में स्कूल खुलने के बाद भी जारी रहेगी आनलाइन पढ़ाई
बरेली में स्कूल खुलने के बाद भी जारी रहेगी आनलाइन पढ़ाई

बरेली, जेएनएन: 16 अगस्त से स्कूल परिसर एक बार फिर गुलजार होंगे। सोमवार को शासन की ओर से नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई। स्कूलों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अभिभावकों के मोबाइल पर सहमति पत्र के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। अच्छी खबर ये भी है कि स्कूल आकर पढ़ने के साथ बच्चों के लिए आनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी जारी रहेगा।

अधिकतर अभिभावक ऐसे हैं जो तीसरी लहर की आशंका की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभी राजी नहीं हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए आनलाइन पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी। छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होगा। कोविड प्रोटोकाल के साथ ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल आने से पहले और कक्षाओं के खत्म होने के बाद हर रोज सैनिटाइजेशन किया जाएगा। आज से शुरू हो जाएंगी तैयारियां

सरकार की ओर से स्कूल खोलने के निर्देश के बाद स्कूल प्रबंधन गंभीर हो गया है। सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल की प्रधानाचार्य उर्मिला बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार से अव्यवस्थित संसाधनों को दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही साफ-सफाई, हर रोज सैनिटाइजेशन के अलावा किस तरह कक्षाओं में शारीरिक दूरी के हिसाब से सीटिग प्लान होगा, इस पर विचार किया जाएगा। फिर दौड़ेंगे स्कूल बसें

इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पद्मावती एकेडमी के चेयरमैन पारुष अरोड़ा ने बताया कि जिलेभर में 60 निजी स्कूलों में 300 बसें व करीब एक हजार छोटी गाड़ियां हैं। स्कूल बंद होने की वजह से इनके पहिए थम गए थे। कई चालक-परिचालक भी बेरोजगार हो गए। अब स्कूल खुलने के बाद इनको आर्थिक मदद मिलेगी और एक बार फिर बच्चों को लेकर बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। दो पालियों में संचालित होंगी कक्षाएं

विद्याभवन स्कूल के प्रधानाचार्य योहान कुंवर ने बताया कि 50 फीसद उपस्थिति के साथ स्कूल संचालित होंगे। सुबह 8 से 12 बजे और दोपहर 12:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। छात्रों के साथ ही शिक्षकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना थर्मल स्क्रीनिग के प्रवेश नहीं लिया जाएगा। इस दौरान स्पो‌र्ट्स पीरियड भी नहीं लगेगा। साथ-साथ आफलाइन व आनलाइन क्लास

जीआरएम स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस रावत ने बताया कि स्कूल खुलने के मद्देनजर लगभग पूरी तैयारियां हैं। आफलाइन कक्षाओं के साथ ही आनलाइन कक्षाओं को जारी रखा जाएगा। जूम एप पर आनलाइन कक्षाएं भी आफलाइन कक्षाओं के समयानुसार संचालित की जाएंगी। इसके अलावा शिक्षकों से समस्याओं का हल करने के लिए वाट्सएप ग्रुप चलते रहेंगे। सभी करेंगे कोविड प्रोटोकाल का पालन

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नान टीचिग स्टाफ के साथ ही शिक्षकों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। शिक्षकों को बिना मास्क के कक्षा में पढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। बताया कि स्कूल बंद होने के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नहीं निकाला गया। उनको हर माह वेतन दिया गया।

chat bot
आपका साथी