रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से

रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 548 कॉलेजों में स्नातक-परास्नातक की करीब दो लाख सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:16 PM (IST)
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से

बरेली, जेएनएन : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 548 कॉलेजों में स्नातक-परास्नातक की करीब दो लाख सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कॉलेजों में पंजीकरण व फार्म भरने के लिए 23 अगस्त तक मौका रहेगा। उसके बाद दो दिनों में मेरिट जारी कर कॉलेजों को 25 अगस्त से 10 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया।

विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. एसके पांडेय ने बताया कि कॉलेजों में दाखिले से पहले विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। अब तक एक लाख 38 हजार पंजीकरण हो चुके हैं। जिसमें एक लाख 21 हजार ने शुल्क जमा कर दिया है। आखिरी तारीख 5 अगस्त थी, उसे बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेजों को रोज दाखिले लेने के बाद उसकी डिटेल विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। पीजी के दाखिले स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा और नतीजे आने के बाद होंगे।

कैम्पस के प्रवेश पर फैसला अटका

विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पीजी सेमेस्टर कोर्सों में हर साल प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले लिए जाते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। बैठक में यह प्रस्ताव भी रखा गया। तय हुआ कि पहले दूसरे विश्वविद्यालयों में लिए गए निर्णय देख लिए जाएं। उसके बाद फैसला होगा। इसमें करीब 16 हजार पंजीकरण हुए हैं। बुधवार को यह प्रक्रिया समाप्त हो गई। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध छह कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग में हर साल प्रवेश परीक्षा से दाखिले लिए जाते हैं। इस पर इंटर की मेरिट से दाखिले होंगे।

छात्रों ने पंजीकरण तारीख बढ़ाने की मांग

छात्रों ने विश्वविद्यालय में पंजीकरण की तारीख बढ़ाने की मांग की है। बुधवार को छात्र नेता अवनेश यादव, दीपू यादव, पंकज यादव ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी