बरेली में एक हजार से ज्यादा कैंप लगाकर होगा बिजली बिल का एकमुश्त समाधान

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने हाल में बिजली बिल बकाएदारी के मामलों के निस्तारण के लिए एक मुश्त समाधान योजना की घोषणा की थी। बरेली ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड-प्रथम में ही अगले 30 नवंबर तक एक हजार से ज्यादा कैंप लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:45 PM (IST)
बरेली में एक हजार से ज्यादा कैंप लगाकर होगा बिजली बिल का एकमुश्त समाधान
बरेली में एक हजार से ज्यादा कैंप लगाकर होगा बिजली बिल का एकमुश्त समाधान

जागरण संवाददाता, बरेली: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने हाल में बिजली बिल बकाएदारी के मामलों के निस्तारण के लिए एक मुश्त समाधान योजना की घोषणा की थी। बरेली ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड-प्रथम में ही अगले 30 नवंबर तक एक हजार से ज्यादा कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर में अन्य जगहों पर भी बकाएदारों से वसूली और उनको कम ब्याज या ऋणमुक्ति का लाभ देने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। योजना के तहत घरेलू (एलएमवी-1), निजी नलकूप (एलएमवी-5) व पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक (एलएमवी-2) के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए पर लगे विलंब शुल्क में छूट दी जाएगी। अलग-अलग किलोवाट के कनेक्शन के आधार पर छूट का अलग-अलग प्रविधान है। वहीं एकमुश्त व किस्तों में रुपये जमा करने पर भी छूट में अंतर है।

इस तरह मिलेगा योजना का लाभ

पूरे बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज (ब्याज) माफी के लिए पंजीकरण के बिना सीधे भुगतान करें।

घरेलू श्रेणी में दो किलोवाट तक के कनेक्शन में 100 फीसद, दो किलोवाट से ऊपर 50 फीसद सरचार्ज माफी।

व्यावसायिक श्रेणी में दो किलोवाट तक के कनेक्शन पर 100 फीसद व दो से पांच किलोवाट तक 50 फीसद सरचार्ज माफ।

निजी ट्यूबवेल श्रेणी के कनेक्शन में 100 फीसद सरचार्ज माफी।

दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए छह महीने की किस्त देने की सुविधा मिलेगी।

बकाया बिजली बिल खंड एवं उपखंडीय कार्यालय व विद्युत कलेक्शन सेंटर या सीएससी, विद्युत उपकेंद्र या आनलाइन www.ह्वश्चद्गठ्ठद्गह्मद्द4.द्बठ्ठ पर जमा किया जा सकता है।

विद्युत वितरण खंड-प्रथम में 31 अक्टूबर तक यहां लगेंगे कैंप

25 अक्टूबर: मीरगंज उपखंड के महेशपुरा ठाकुरान, परौरा, रुकमपुर, पस्तौर, शाही गल्ला मंडी। नवाबगंज उपखंड के अहमदाबाद, हरदुआ, यासी नगर व रिठौरा उपखंड के अब्दुल्लापुर माफी. बाहरजागीर।

26 अक्टूबर: नवाबगंज उपखंड के टहा, बिजौरिया, अहमदाबाद। रिठौरा उपखंड के लभेड़ा ज., अलीनगर। मीरगंज उपखंड के सनैया धनसिंह, दियोसास, मीरापुर, डाली रधुवर दयाल, तिलियापुर।

27 अक्टूबर: मीरगंज उपखंड के सरायतल्फी, मनकरा पट्टी, भोलापुर, खडौआ, फतेहगंज पश्चिमी। नवाबगंज उपखंड के बरौर, रिछौला किफाइतुल्ला, टाहा। रिठौरा उपखंड के टांडासागा, कुम्हारा।

28 अक्टूबर: नवाबगंज के लावाखेड़ा तालेहुसैन, औरंगाबाद व रिछौला किफाइतुल्ला। रिठौरा उपखंड का कचनारी, जोगीठेर। मीरगंज उपखंड के मीरगंज टा., कुल्छाखुर्द, सुहारा, खनगौटिया, करगैना।

29 अक्टूबर: रिठौरा उपखंड का बरकापुर, जमुनिया। नवाबगंज के चुनुआ, यासीननगर, बरौर। मीरगंज उपखंड में करेली, हल्दीखुर्द, भोलेनगर, धंतिया, अगरास।

30 अक्टूबर: मीरगंज उपखंड के मिलक, मिर्जापुर, फतेहगंज, टियूलिया, बुडिया। नवाबगंज उपखंड का सुहारा, धरैरा। रिठौरा में लावाखेड़ा तालेहुसैन, नकटी नारायणपुर।

वर्जन

बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का प्रयास है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कैंप सभी इलाकों में लगाए जा रहे हैं।

- अशोक चौरसिया, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण), बरेली

chat bot
आपका साथी