पटाखा बाजार में ग्राहक और वाहन शोरूम में तीन पॉजिटिव मिले

बरेली जेएनएन त्योहारों पर जिले के प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सैंपलिग की ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 02:54 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 02:54 AM (IST)
पटाखा बाजार में ग्राहक और वाहन शोरूम में तीन पॉजिटिव मिले
पटाखा बाजार में ग्राहक और वाहन शोरूम में तीन पॉजिटिव मिले

बरेली, जेएनएन : त्योहारों पर जिले के प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सैंपलिग की जा रही है। शुक्रवार को पटाखा बाजार और आटोमोबाइल व वाहन शोरूम में सैंपलिग की गई। इसमें पटाखा कारोबारी और उनके कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन यहां एक ग्राहक संक्रमित पाया गया। वहीं दिल्ली रोड स्थित एक वाहन शोरूम में तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए।

शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके चलते बाजार को प्रमुख बिदु मानकर यहां सैंपलिग कराई जा रही है। दो दिन पूर्व दिल्ली रोड स्थित आटोमोबाइल, वाहन शोरूम पर सैंपलिग की गई थी। इसमें एक शोरूम में 12 लोग संक्रमित मिले थे। सीएमओ डा. विनीत शुक्ला ने इस शोरूम को एक दिन के लिए बंद कर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, शुक्रवार को पटाखा कारोबारियों के बाद दिल्ली रोड पर वाहन शोरूमों पर फिर सैंपलिग की गई। इसमें एक अन्य वाहन शोरूम पर तीन लोग पॉजिटिव मिले। वहीं पटाखा बाजार में परतापुर निवासी एक ग्राहक संक्रमित मिला। 2852 निगेटिव, रेडियोलॉजिस्ट समेत 44 संक्रमित

जिले में संक्रमितों की संख्या 40 से 50 के बीच थम गई है। शुक्रवार को जिले में कुल 2896 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, इसमें 2852 लोग निगेटिव जबकि जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट समेत 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 3322 लोगों की सैंपलिंग की गई। 2896 लोगों की रिपोर्ट आई। वहीं जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट भी संक्रमित मिले। लोगों ने बताया कि वह संक्रमित आने से पहले और बाद में अस्पताल परिसर में घूमते रहे। लोगों ने बताया कि वह अस्पताल के कुछ कमरों में भी बैठे रहे। कुछ दिन पहले उनकी पत्‍‌नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। एक साथ कई लोग संक्रमित मिलते हैं तो प्रतिष्ठान को सैनिटाइजेशन आदि के लिए एक दिन के लिए बंद कराया जाएगा। संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने और त्योहार को लेकर बाजार में रैंडम सैंपलिग लगातार चलती रहेगी। - डा. विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ

chat bot
आपका साथी