गर्म दूध के भगोने में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की मौत
बारादरी के गंगापुर में रविवार रात दर्दनाक घटना हो गई। कमरे में अकेले खेल रहा डेढ़ साल का मासूम गर्म दूध के भगोने में गिर गया। चीख सुनकर स्वजन उसे लेकर अस्पताल भागे। वहां इलाज के दौरान चंद घंटे में ही उसकी मौत हो गई।
बरेली, जेएनएन। बारादरी के गंगापुर में रविवार रात दर्दनाक घटना हो गई। कमरे में अकेले खेल रहा डेढ़ साल का मासूम गर्म दूध के भगोने में गिर गया। चीख सुनकर स्वजन उसे लेकर अस्पताल भागे। वहां इलाज के दौरान चंद घंटे में ही उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गंगापुर मुहल्ले के पक्का बाग निवासी अर्जुन ई-रिक्शा चलाते हैं। उनके छोटे भाई संजय ने बताया कि रविवार रात उनकी भाभी ने भगोने में ढाई किलो दूध खौलाया। उसे ठंडा करने के लिए उन्होंने भगाने को जमीन पर रख दिया और दूसरे कमरे में चली गईं। उसी दौरान डेढ़ साल का मासूम भतीजा दक्ष उर्फ लड्डू वहां खेलते हुए पहुंच गया। अचानक मासूम के चीखने की आवाज सुनकर सभी लोग कमरे में पहुंचे तो देखा लड्डू दूध के भगोने में गिरा था। तुरंत उसे निकालकर सभी लोग सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां कुछ घंटे बाद ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
बरतें ये सावधानी
-बच्चों को कमरे में अकेला न छोड़े।
-बच्चे जब खेल रहें हो तो उनके साथ रहें।
-ज्वलनशील चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
-बच्चों को घर के बाहर अकेले न जाने दें।
-बच्चों को अनजान लोगों से दूर रखें