अधिक लाइन लॉस वाले 60 फीडर प्रवर्तन दल के रडार पर

बिजली बिल अदायगी में उपभोक्ता रूचि नहीं ले रहे। जनपद में 60 फीडरों को लाइन लॉस 50 से 85 फीसद तक पाया गया है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:40 PM (IST)
अधिक लाइन लॉस वाले 60 फीडर प्रवर्तन दल के रडार पर
अधिक लाइन लॉस वाले 60 फीडर प्रवर्तन दल के रडार पर

शाहजहांपुर, जेएनएन। बिजली बिल अदायगी में उपभोक्ता रूचि नहीं ले रहे। जनपद में 60 फीडरों को लाइन लॉस 50 से 85 फीसद तक पाया गया है ऊर्जा मंत्री ने 15 फीसद से कम लाइन लॉस वाले फीडरों को चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति का फरमान जारी कर किया है। साथ ही अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों से जुड़े कार्मिकों को कार्रवाई की भी चेतावनी भी है। लाइन लॉस घटाने के लिए मार्निग चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए है। 15 अगस्त के बाद प्रभावी अभियान शुरू होगा। विद्युत प्रर्वतन दल की टीम भी छापेमारी करेगी।

यह होगी कार्रवाई

- बिजली चोरी पर एफआइआर दर्ज होगी।

- चिन्हित फीडरों के सभी के उपभोक्तओं के मीटर बदले जाएंगे।

- सभी उपभोक्ताओं को सौ फीसद सही बिल दिया जाएगा।

- 10 हजार से अधिक के बकायेदारो के कनेक्शन कटेंगे।

- जन सेवा केंद्र के साथ कोटेदार के यहां ई पॉस मशीन पर बिल जमा करने को प्रेरित किया जाएगा।

60 से 85 फीसद लाइन लॉस होने पर यह फीडर किए गए चिन्हित

शहर में ककरा बिजलीघर के हद्दफचौकी फीडर 78 फीसद, ककरा 84 फीसद लाइन लाॅस होने पर कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया है। सदर क्षेत्र में बादशाहनगर बिजलीघर के कनेंग, निगोही के तालगांव, आवास विकास के साउथ सिटी, निगोही टाउन, अठसलिया बिजलीघर के मुकुरमपुर, जमोर बिजलीघर के इकनौरा समेत जैतीपुर, बंडा, गढ़िया रंगीन, खुदागंज आदि फीडरों को सर्वाधिक लाइन लॉस में मार्निग चेकिंग अभियान के लिए चिन्हित किया गया है।

15 फीसद से कम लाइन लॉस वाले फीडरों को चौबीस घंटे बिजली मिलेगी। जनपद में 60 फीडरों का लाइन लॉस 60 से 85 फीसद तक है। इनका लाइन लॉस घटाकर 15 फीसद तक लाकर चौबीस घंटे आपूर्ति का लक्ष्य है।

एके श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता विद्युत विरतण मंडल, शाहजहांपुर

chat bot
आपका साथी