दुस्साहस : छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने छात्राओं को पीटा Bareilly News

पुलिस अफसरों के दावों के बावजूद जिले के ग्रामीण इलाकों में छेड़खानी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार को भी कुछ स्कूली छात्राओं के साथ अभद्रता की गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 01:43 PM (IST)
दुस्साहस : छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने छात्राओं को पीटा Bareilly News
दुस्साहस : छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने छात्राओं को पीटा Bareilly News

जेएनएन, बरेली : पुलिस अफसरों के दावों के बावजूद जिले के ग्रामीण इलाकों में छेड़खानी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार को भी कुछ स्कूली छात्रओं के साथ अभद्रता की गई। कस्बे में बुधवार सुबह स्कूल जाते समय सुबह करीब 8:30 बजे शोहदों ने छात्रओं की साइकिल रोककर उनके साथ छेड़खानी की।

छात्राएं रोते हुए किसी तरह कॉलेज पहुंचीं। छुट्टी के बाद घर लौटते समय तीन शोहदे बाइक से छात्रओं का पीछा करने लगे। शोहदों ने छात्रओं को रोककर उन्हें बुरी नीयत से दबोचने की कोशिश की। विरोध करने पर शोहदों ने छात्रओं के साथ मारपीट की, जिससे एक छात्र की नाक, गले व कान पर चोटें भी आईं। छात्राओं ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई।

परिजन छात्रओं को लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह चौहान को कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी, मगर आरोपित हाथ नहीं आए। घटना की सूचना पाकर सीओ जगमोहन सिंह बुटोला भी शाही थाना पहुंचे। उन्होंने छात्राओं के परिजनों को आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घायल छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। 

chat bot
आपका साथी