घर में घुसते ही बोले बदमाश- तुम्हारा बेटा मेरी बहन भगा लाया है

फतेहगंज पश्चिमी के सब्जी मंडी भोलेनगर निवासी ट्रांसपोर्टर गोविद गुप्ता के घर लूट की वारदात में बदमाशों ने नया पैंतरा इस्तेमाल किया। ट्रांसपोर्टर और उनके परिजनों को अहसास ही नहीं होने दिया कि वे लोग लूट करने आए हैं। घर में घुसते ही बोले- तुम्हारा बड़ा बेटा कहां है? वह मेरी बहन भगा लाया है। उसे बुलाओ आज उसकी जान ले लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 02:11 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 02:11 AM (IST)
घर में घुसते ही बोले बदमाश- तुम्हारा बेटा मेरी बहन भगा लाया है
घर में घुसते ही बोले बदमाश- तुम्हारा बेटा मेरी बहन भगा लाया है

बरेली, जेएनएन : फतेहगंज पश्चिमी के सब्जी मंडी भोलेनगर निवासी ट्रांसपोर्टर गोविद गुप्ता के घर लूट की वारदात में बदमाशों ने नया पैंतरा इस्तेमाल किया। ट्रांसपोर्टर और उनके परिजनों को अहसास ही नहीं होने दिया कि वे लोग लूट करने आए हैं। घर में घुसते ही बोले- 'तुम्हारा बड़ा बेटा कहां है? वह मेरी बहन भगा लाया है। उसे बुलाओ, आज उसकी जान ले लेंगे।'

बड़ा बेटा आने के बाद करीब दो-ढाई घंटे लड़की भगाने को लेकर ही पंचायत की। इसके बाद एक कमरे में सभी को ले जाकर हाथ-पैर टेप और कपड़े से बांध दिए। कमरा बाहर से बंद कर दिया। फिर दूसरे कमरों की अलमारियों से नकदी व जेवरात समेत 20 लाख का माल लूटा। बदमाश जाने के करीब आधे घंटे बाद गोविद गुप्ता को कमरे में रखी एक कैंची दिखाई दी। उन्होंने खुद को और स्वजनों को मुक्त कराया। फिर किसी तरह कमरे के दरवाजे खोले और बाहर निकले। जानकारी व्यापारियों और पुलिस को दी। देर रात ही चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा थाना फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज हुआ। घटना की जानकारी पर सुबह एसपी देहात डॉ.संसार सिंह और एसपी क्राइम सुनील कुमार, फॉरेंसिक टीम व क्राइम ब्रांच के साथ पहुंचे। दोपहर तक एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों ने बातकर जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। साढ़े सात बजे से रैकी, नौ बजे घर में घुसे

ट्रांसपोर्टर गोविद गुप्ता के घर के नीचे के हिस्से में मार्केट है। सुबह दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। चार बदमाश रात करीब नौ बजे घर में जाते और देर रात एक बजे बाहर निकलते दिखाई दिए। वो ट्रांसपोर्टर के घर के आसपास करीब साढ़े सात बजे से घूम रहे थे। एक बार बदमाश घर के बेसमेट में बनी जिम में भी गए थे। वहां से करीब 15 मिनट बाद लौट आए थे। इकहरे बदन के तीन बदमाश, एक बना रहा चुप

गोविद ने बताया कि तीन बदमाश करीब 27-30 की उम्र के इकहरे बदन के थे। तीन बदमाश बात कर रहे थे। लेकिन जिसकी लंबाई कम थी वह चुप था और उसने एक बार भी मास्क नहीं हटाया। आशंका है कि वही स्थानीय था और ट्रांसपोर्टर को जानने वाला हो। ------------------------- सीसीटीवी फुटेज देख चौंके एसपी, रात भर गश्त पर नहीं थी पुलिस

एसपी क्राइम सुनील सिंह ने घटना की तह तक जाने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रात आठ से सुबह चार बजे तक पुलिस गश्त पर नहीं थी। होमगार्डो के भरोसे पूरा कस्बा था। जानकारी एसएसपी को दी। एसपी देहात डॉ. संसार सिह मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां इंस्पेक्टर और उनके हमराह पुलिस बल को छोड़कर कोई है नहीं। उन्होंने इंस्पेक्टर से पूछा क्या किया रात से अब तक? कोई छोटी-मोटी लूट है, डकैती जैसी वारदात है। जल्द राजफाश करो। फॉरेंसिक टीम ने ट्रांसपोर्टर के घर से 40 जगह से फिगर प्रिट लिए। व्यापार मंडल ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

ट्रांसपोर्टर और व्यापारी गोविद गुप्त के घर चोरी के बाद उनके घर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भाजपा नेता संजीव शर्मा, आदि व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से 24 घंटे में वारदात का राजफाश और माल बरामदगी की मांग की।

--------

वर्जन

ट्रांसपोर्टर के घर लूट की वारदात को एकदम नए तरीके से अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने उन्हें अहसास नहीं होने दिया कि वह लूट के इरादे से आए हैं। बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। बदमाश आसपास के ही लग रहे हैं। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

- डॉ. संसार सिंह, एसपी देहात

chat bot
आपका साथी