संदिग्ध हालात मे वृद्ध की मौत, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद

शाही थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में बीती रात एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई lवृद्ध की मौत पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं फैलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भर पीएम को भेजा है l गांव के रोशन बख़्श तीन भाई थे।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:05 PM (IST)
संदिग्ध हालात मे वृद्ध की मौत, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
ऐसे में इन्होंने अपनी भूमि अपने भतीजे बाबू के नाम कर दी l

 बरेली, जेएनएन। शाही थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में बीती रात एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई lवृद्ध की मौत पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं फैलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भर पीएम को भेजा है l गांव के रोशन बख़्श तीन भाई थे। मृतक के कोई संतान नहीं थी। ऐसे में इन्होंने अपनी भूमि अपने भतीजे बाबू के नाम कर दी l मृतक भतीजे बाबू के ही घर पर रह रहा था । भतीजा ही मृतक रोशन बख़्श की देखभाल आदि करता था lजमीन बाबू के नाम कराने के बाद अन्य परिजनों ने इस पर एतराज करते हुए दाखिल खारिज आदि की कार्यवाही रुकवा दी l बीती रात उनकी मौत हो गई जिसके बाद गांव में उनकी मौत को लेकर चर्चाएं फैलने लगी। इस पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह चौकी,चौकी प्रभारी दुनका देवेंद्र सिंह लांबा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। शव को पीएम हेतु भिजवाया गया है lसीओ मीरगंज रामानन्द राय ने बताया कि शव को शाही थाना पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी