Shahjahanpur Crime Meeting : क्राइम मीटिंग में अफसरों ने जारी किया फरमान, बोले- अभियान चलाकर गैंगस्टरों को पहुंचाए जेल

Shahjahanpur Crime Meeting विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस लाइंस में क्राइम मीटिंग कर डीएम व एसपी ने थानाध्यक्षों को वांछित चल रहे गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान के निर्देश दिए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:57 AM (IST)
Shahjahanpur Crime Meeting : क्राइम मीटिंग में अफसरों ने जारी किया फरमान, बोले- अभियान चलाकर गैंगस्टरों को पहुंचाए जेल
Shahjahanpur Crime Meeting : क्राइम मीटिंग में अफसरों ने जारी किया फरमान, बोले- अभियान चलाकर गैंगस्टरों को पहुंचाए जेल

 बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Crime Meeting : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस लाइंस में क्राइम मीटिंग कर डीएम व एसपी ने थानाध्यक्षों को वांछित चल रहे गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान के निर्देश दिए। इसके अलावा छह माह से अधिक के मामले लंबित मिलने पर थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने व विधानसभा चुनाव से पहले सभी तैयारियां पूरी कराने के लिए डीएम इंद्र विक्रम सिंह भी क्राइम मीटिंग में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में जिले की स्थित ठीक है। लेकिन इसे और बेहतर करने के लिए सभी को प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छुटपुट मामलों को भी गंभीरता से लिया जाए ताकि बड़ी घटनाएं होने से बची रही।

एसपी एस आनंद ने कहा कि बड़े अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई तेजी से शुरू करें। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिले में जो पूर्व में गोकशी करते थे उनके कार्यों की भी समय-समय पर जानकारी ले। यदि दोबारा गोकशी करते मिले तो उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करें। इसके अलावा रात्रि गश्त में लापरवाही मिलने पर उन्होंने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

इसी तरह कई अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एएसपी सिटी संजय कुमार, एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ सिटी सरवणन टी, सीओ परमानंद पांडेय, सीओ पुवायां बीएस वीर कुमार, सीओ जलालाबाद अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य करने पर मिला सम्मान

जैतीपुर थाने में तैनात कांस्टेबल नासिर, अंकित मेहरा, गौरव तोमर को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने सम्मानित किया। इसी तरह कई अन्य पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी