क्रमिक अनशन से नहीं पिघले अफसर, अब होगी भूख हड़ताल

बरेली, जेएनएन : बाकरगंज में कूड़े का पहाड़ हटाने के लिए लगातार हो रहे क्रमिक अनशन का असर न होने पर अब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 01:42 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 01:42 AM (IST)
क्रमिक अनशन से नहीं पिघले अफसर, अब होगी भूख हड़ताल
क्रमिक अनशन से नहीं पिघले अफसर, अब होगी भूख हड़ताल

बरेली, जेएनएन : बाकरगंज में कूड़े का पहाड़ हटाने के लिए लगातार हो रहे क्रमिक अनशन का असर न होने पर अब भूख हड़ताल शुरू होगी। इस बाबत समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने नगर निगम को पत्र भेज दिया है। मंच के पदाधिकारी मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। समाज सेवा मंच बाकरगंज के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वहां ट्रंचिग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर को हटाने के लिए लंबे समय से मांग कर रहा है। उनका कहना है कि कूड़े के कारण बीमारियां फैल रही हैं। अभी तक अधिकारियों से महज कोरा आश्वासन ही मिला है। उधर, मंच के समर्थन में छोटी सी आशा संस्था भी पहुंच गई है। सोमवार को संस्था की अध्यक्ष पारुल मलिक, रिप्सी तनेजा और उनकी टीम क्रमिक अनशन पर बैठी।

chat bot
आपका साथी