बरेली के रामपुर गार्डन में निगम की जमीन पर कब्जा, सिर्फ टीन गिराकर लौटी टीम, जानिए आगे क्या हुआ

Nagar Nigam Action in Bareilly नगर निगम की जमीन पर कब्जा होने के बावजूद अतिक्रमण हटाने गई टीम को बिना कब्जे हटाए ही लौटना पड़ा। टीम ने डेयरी पर लगाए गए टीन शेड ही तोड़े। हाईकोर्ट के आदेश दिखाने पर टीम लौट आई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:57 AM (IST)
बरेली के रामपुर गार्डन में निगम की जमीन पर कब्जा, सिर्फ टीन गिराकर लौटी टीम, जानिए आगे क्या हुआ
बरेली के रामपुर गार्डन में निगम की जमीन पर कब्जा, सिर्फ टीन गिराकर लौटी टीम, जानिए आगे क्या हुआ

बरेली, जेएनएन। Nagar Nigam Action in Bareilly : नगर निगम की जमीन पर कब्जा होने के बावजूद अतिक्रमण हटाने गई टीम को बिना कब्जे हटाए ही लौटना पड़ा। टीम ने डेयरी पर लगाए गए टीन शेड ही तोड़े। हाईकोर्ट के आदेश दिखाने पर टीम लौट आई। कार्रवाई के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया।

शहर की पाश कालोनी रामपुर गार्डन में प्लाट संख्या छह ए को नगर निगम अपना बताता है। इस प्लाट पर नीरज, राजू यादव, टेकचंद, विजय पाल वाल्मीकि और लल्ला ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। वहां डेयरी संचालन के साथ ही लोगों ने आवास भी बना लिए हैं। इन लोगों को नगर निगम की ओर से संबंधित अभिलेख निगम कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस का समय समाप्त होने के बावजूद किसी ने भी नगर निगम में जवाब नहीं दिया है।

नोटिस अवधि पूरी होने के बावजूद उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा है। इस पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कब्जा हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में टीम बुधवार दोपहर मौके पर पहुंची। सड़क किनारे टीन शेड डालकर संचालित हो रही डेयरी को बुलडोजर ने गिराना शुरू किया तो लोग भड़क गए। उन्होंने टीम का विरोध शुरू कर दिया। इस पर प्रवर्तन दल ने विरोध करने वालों को खदेड़ा।

तब डेयरी संचालक राजू यादव हाईकोर्ट के स्टे आदेश ले आया। इसके बाद टीम सिर्फ टीन शेड ही गिराकर लौट आई। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश होने के कारण टीम मौके से लौट आई।

chat bot
आपका साथी