अब आलू पर भी महंगाई की मार, उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

बाजार में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किग्रा। पुराना आलू 20 से बढ़कर हुआ 25 रुपये किग्रा नया आलू 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:18 PM (IST)
अब आलू पर भी महंगाई की मार, उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
अब आलू पर भी महंगाई की मार, उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

पीलीभीत। दामों में काफी अधिक उछाल आने से टमाटर तो पहले ही महंगाई से सुर्ख हो गया। अब आलू के दामों में भी उछाल आ रहा है। जो पुराना आलू 20 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 25 रुपये किलो हो गया है। नया आलू चार दिन पहले तक 25 रुपये में सब्जी विक्रेता आवाज लगाकर बेचा करते थे लेकिन अब दाम 30 से 35 रुपये पर पहुंच गए हैं। बरसात में अन्य सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ जाने से निम्न-मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

पिछले महीने तक टमाटर दस रुपये किलो बिक गया। फिर अचानक दामों में उछाल आया तो सीधे 60 और फिर 80 रुपये किलो बिकने लगा। इस समय टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। एक किलो खरीदने वाले ग्राहक अब सब्जी विक्रेता से पाव भर का भाव पूछते दिखाई देते हैं। कुछ ग्राहक तो रेट पूछकर ही आगे बढ़ जाते हैं। टमाटर के साथ ही आलू का भी महंगा हो जाना उपभोक्ताओं को काफी अखर रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आवक कम हो जाने से आलू महंगा हो रहा है। अन्य सब्जियों पर महंगाई का कारण बरसात का पानी निचले खेतों में भर जाने से फसलें खराब होना बताया जा रहा है। ङ्क्षभडी दस रुपये किलो से तीस रुपये पर पहुंच गई। शिमला मिर्च 40 से बढ़कर 60 और 80 रुपये तक बिक रहा है। कटहल केदाम भी 20 से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी